ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

गोंड आर्ट से दिया देश को बुलंदियों पर ले जाने का संदेश, 15 अगस्त के मौके पर शहर की आर्टिस्ट नवाब जहां बैगम ने बनाई पेंटिंग

भोपाल की कलाकार नवाब जहां बैगम ने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर एक गौंड आर्ट पेंटिंग बनाई है। 2 बाई 5 फीट की इस पेंटिंग में नवाब ने एक्रेलिक कलर्स का उपयोग किया है। नवाब ने बताया कि इस पेंटिंग के जरिए उन्होंने तिरंगे को बुलंदियों पर ले जाने का संदेश दिया है। जिस तरह से दो चिड़िया अपनी सुनहरी चोंच में दबाकर तिरंगे को ऊंचाई पर ले जा रही हैं। उसी तरह हमारे कर्म से देश का नाम रोशन हो।

गौंड आर्ट पेंटिंग

मध्य प्रदेश की गोंड आर्ट के साथ किया गोल्ड का इस्तेमाल

नवाब ने बताया कि इस पेंटिंग से वह मध्य प्रदेश की आर्ट को भी प्रमोट करना चाहती हैं। उन्होंने कहा मध्य प्रदेश की ट्राइबल आर्ट को बहुत पसंद किया जाता है। इसलिए उन्होंने अपनी इस पेंटिंग में गोंड आर्ट का इस्तेमाल किया। इसके अलावा चिडि़या की चोंच पर 24 कैरेट गोल्ड का यूज भी किया है। जो कि पेंटिंग को एक अलग टच भी देता है।

नवाब जहां से परिचय

  • नवाब जहां बैगम ने भोपाल के हमीदिया कॉलेज से साल 2018 में एम ए(ड्रॉइंग और पेंटिंग) में किया।
  • इस दौरान करीब 5 पेंटिंग कॉम्पटीशन में हिस्सा लिया और प्रथम स्थान प्राप्त किया।
  • नवाब पेंटिंग के अलावा किचन नाइफ से गोल्ड आर्ट वर्क में भी महारत रखतीं हैं।
  • उनकी कई पेंटिंग्स शहर के ताज होटल के अलावा एयरपोर्ट पर भी लगी हैं।
  • नवंबर 2022 में मुंबई स्थित ‘कला स्पंदन’ आर्ट एग्जीबिशन में भाग लिया यहां कैलीग्राफी गोंड आदि जैसे 17 वर्क प्रदर्शित किए।
  • नवाब दिसंबर 2022 में गोआ की इंटरनेशनल आर्ट एग्जीबिशन में भाग लिया।
  • इससे पहले नवाब स्वराज भवन में दो बार ग्रुप आर्ट एग्जिबिशन में भाग ले चुकी हैं।

ये भी पढ़ें- भारत की आजादी पर पाकिस्तानी अखबार ने छापा था ‘सम की-मैन ऑफ हिंदुस्तान’

संबंधित खबरें...

Back to top button