क्रिकेटखेल

IPL के बाद भी Team India को आराम नहीं, 4 साल बाद इस देश का दौरा करेगी भारतीय टीम; जानें शेड्यूल

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 सीजन का रोमांच 26 मार्च से शुरू होने वाला है, जो 29 मई तक चलेगा। टूर्नामेंट के बाद भी टीम इंडिया लगातार क्रिकेट खेलने वाली है। टीम इंडिया को आईपीएल के 10 दिन बाद ही दूसरी सीरीज में उतरना होगा। पाकिस्तान के साथ भी भारतीय टीम के 2 बड़े मुकाबले तय हैं।

साउथ अफ्रीका के खिलाफ 5 टी20 का शेड्यूल

IPL 2022 के बाद टीम इंडिया का सामना घरेलू मैदानों पर साउथ अफ्रीका के साथ होगा। जून में साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम भारत दौरे पर आएगी। दोनों देशों के बीच कुल 5 टी-20 मुकाबले खेले जाएंगे। पहला मैच 9 जून से खेलना है और आखिरी मुकाबला 19 जून को होगा।

मैच तारीख जगह
1 9 जून चेन्नई
2 12 जून बेंगलुरु
3 14 जून नागपुर
4 17 जून राजकोट
5 19 जून दिल्ली

4 साल बाद भारत करेगा आयरलैंड का दौरा

टीम इंडिया जून के आखिरी हफ्ते में आयरलैंड का दौरा करेगी और दोनों टी-20 मैच 26 और 28 जून को मलाहाइड में खेले जाएंगे। 4 साल बाद भारतीय टीम आयरलैंड दौरे पर जाएगी। आखिरी बार साल 2018 में भारत ने 2 मैचों की टी-20 सीरीज के लिए आयरलैंड का दौरा किया था।

टी20 तारीख जगह
1 26 जून डबलिन
2 28 जून डबलिन

आयरलैंड के बाद इंग्लैंड दौरा

आयरलैंड के बाद टीम इंडिया इंग्लैंड दौरे पर रवाना होगी। यह दौरा 1 जुलाई से 17 जुलाई के बीच होगा। इंग्लैंड दौरे पर भारत को 1 टेस्ट, 3 टी-20 और 3 वनडे मैचों की सीरीज खेलनी है। पिछले साल 2021 में टीम इंडिया इंग्लैंड के दौरे पर 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने गई थी, लेकिन कोविड-19 के चलते आखिरी टेस्ट स्थगित कर दिया गया था। भारतीय टीम अगर 5वां टेस्ट जीतने में सफल रही, तो 15 साल बाद ENG की धरती पर टेस्ट सीरीज जीतेगी।

मैच तारीख जगह
1 टी20 7 जुलाई साउथैम्पटन
2 टी20 9 जुलाई बर्मिंघम
3 टी20 10 जुलाई नॉटिंघम
1 वनडे 12 जुलाई द ओवल
2 वनडे 14 जुलाई लॉर्ड्स
3 वनडे 17 जुलाई मैनचेस्टर

जिम्बाब्वे का दौरा भी कर सकती है भारतीय टीम

इंग्लैंड के बाद टीम इंडिया अगस्त-सितंबर में जिम्बाब्वे के दौरे पर जा सकती है। हालांकि, इस दौरे का ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं किया गया है। वहीं, अगस्त में भारत का वेस्टइंडीज दौरा भी तय है। टीम इंडिया वेस्टइंडीज के खिलाफ 3 वनडे और 3 टी-20 मैचों की सीरीज खेलेगी।

एशिया कप

चार सालों के बाद इस साल श्रीलंका में एशिया कप का आयोजन किया जाएगा। ये टूर्नामेंट टी-20 फॉर्मेट में खेला जाएगा। बता दें कि एशिया कप सितंबर में खेला जाएगा। एशिया कप में भारतीय टीम लगभग 5 मैच खेलेगी। इस टूर्नामेंट में भारत और पाकिस्तान के बीच भी 2 मुकाबले देखने को मिल सकते हैं। भारत को सुपर 12 में पाकिस्तान, दक्षिण अफ्रीका, बांग्लादेश और दो क्वालिफायर के साथ ग्रुप-2 में रखा गया है।

ये भी पढ़ें- IPL 2022 का शेड्यूल जारी : CSK और KKR के बीच खेला जाएगा पहला मैच, जानिए कब है मैच

ऑस्ट्रेलिया का भारत दौरा

सितंबर-अक्टूबर में कंगारू टीम भारत के दौरे पर आएगी। इस दौरे पर 4 टेस्ट और 3 टी-20 मैचों की सीरीज का आयोजन होगा। 2017 के बाद पहली बार ऑस्ट्रेलियाई टीम भारत के दौरे पर टेस्ट सीरीज खेलेगी।

ये भी पढ़ें- ड्रग्स से लेकर पॉर्न स्टार से मारपीट तक… स्पिन के बादशाह शेन वॉर्न का कंट्रोवर्सी से था गहरा नाता

बांग्लादेश और श्रीलंका के खिलाफ सीरीज

टीम इंडिया नवंबर- दिसंबर में बांग्लादेश का दौरा भी करेगी। सीरीज में 2 टेस्ट और तीन वनडे मैच खेले जाएंगे। वहीं, दिसंबर में श्रीलंका की टीम भारत के दौरे पर 5 वनडे मैच खेलने आएगी।

खेल की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button