क्रिकेटखेलताजा खबर

स्टीव स्मिथ ने वनडे क्रिकेट से लिया संन्यास, भारत से चैम्पियंस ट्रॉफी सेमीफाइनल में हार के बाद किया बड़ा ऐलान

स्पोर्ट्स डेस्क। ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने वनडे क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा कर दी है। उन्होंने यह फैसला चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल में भारत के हाथों हार के बाद लिया। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने बुधवार (5 मार्च) को इसकी आधिकारिक पुष्टि की। हालांकि, स्मिथ टेस्ट क्रिकेट खेलते रहेंगे और टी-20 इंटरनेशनल में भी चयन के लिए उपलब्ध रहेंगे।

भारत से हार के बाद वनडे से लिया संन्यास

3 मार्च को खेले गए सेमीफाइनल मैच में ऑस्ट्रेलिया को भारत के खिलाफ 4 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था। इस मुकाबले में स्मिथ टीम के कप्तान थे, क्योंकि रेगुलर कप्तान पैट कमिंस चोट के कारण बाहर हो गए थे। भारत से हार के बाद 35 वर्षीय स्मिथ ने अपने साथियों को यह जानकारी दी कि यह उनका अंतिम वनडे मैच था।

स्टीव स्मिथ का बयान

संन्यास की घोषणा करते हुए स्टीव स्मिथ ने कहा, “यह मेरे लिए शानदार सफर रहा है और मैंने हर पल का लुत्फ उठाया है। दो वनडे वर्ल्ड कप जीतना मेरे करियर की सबसे बड़ी उपलब्धि रही। अब समय आ गया है कि टीम नए खिलाड़ियों को मौका दे और 2027 वनडे वर्ल्ड कप की तैयारी शुरू करे।”

उन्होंने आगे कहा कि, “टेस्ट क्रिकेट अभी भी मेरी प्राथमिकता है और मैं वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल, वेस्टइंडीज टूर और इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज को लेकर उत्साहित हूं। मुझे लगता है कि मेरे पास टेस्ट क्रिकेट में अभी भी योगदान देने के लिए बहुत कुछ है।”

वनडे करियर में ऐसा रहा स्मिथ का प्रदर्शन

  • 170 वनडे मैच खेले
  • 5800 रन बनाए
  • औसत 43.28 और स्ट्राइक रेट 86.96
  • 12 शतक और 35 अर्धशतक
  • वनडे में सर्वश्रेष्ठ स्कोर 164 रन (न्यूजीलैंड के खिलाफ, 2016, सिडनी में)
  • 28 विकेट भी चटकाए

ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी भी की

  • स्मिथ ने 64 वनडे मैचों में ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी की।
  • 32 में जीत, 28 में हार और 4 मुकाबले बेनतीजा रहे।
  • उन्होंने 2015 और 2023 वर्ल्ड कप विजेता ऑस्ट्रेलियाई टीम का हिस्सा भी रहे।
  • हाल ही में उन्होंने कमिंस की गैरमौजूदगी में वेस्टइंडीज के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया को 3-0 से जीत दिलाई थी।

2028 ओलंपिक में नजर आ सकते हैं स्मिथ?

क्रिकेट 2028 लॉस एंजेलिस ओलंपिक का हिस्सा बनने जा रहा है। ऐसे में कई जानकार मान रहे हैं कि स्मिथ ने वनडे से संन्यास इस वजह से लिया है ताकि वह टी-20 क्रिकेट पर ज्यादा ध्यान केंद्रित कर सकें और ओलंपिक का हिस्सा बन सकें। हालांकि, इस बारे में स्मिथ ने कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है।

चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 में अच्छा नहीं रहा फॉर्म

स्टीव स्मिथ का प्रदर्शन चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 में औसत रहा। उन्होंने 3 पारियों में 97 रन बनाए, औसत 48.50 और बेस्ट स्कोर 73 रन रहा।

टेस्ट क्रिकेट में ऐसे रहे स्मिथ के आंकड़े

स्टीव स्मिथ टेस्ट क्रिकेट के बेहतरीन खिलाड़ियों में से एक माने जाते हैं।

  • 116 टेस्ट खेले
  • 10,271 रन बनाए
  • औसत 56.75
  • 36 शतक और 41 अर्धशतक
  • 4 दोहरे शतक (239 रन सर्वश्रेष्ठ पारी)

टी-20 में भी खेल चुके हैं स्मिथ

हालांकि, स्टीव स्मिथ का टी-20 इंटरनेशनल करियर ज्यादा सफल नहीं रहा।

  • 67 टी-20 खेले
  • 1094 रन बनाए
  • औसत 24.86 और स्ट्राइक रेट 125.46
  • 5 अर्धशतक लगाए

क्या कहा था स्टीव स्मिथ ने सेमीफाइनल के बाद?

भारत से हारने के बाद स्टीव स्मिथ ने कहा था, “पिच मुश्किल थी और बल्लेबाजी आसान नहीं थी। हमें कम से कम 280 रन बनाने चाहिए थे, जिससे हम जीत की ओर बढ़ सकते थे।”

क्रिकेट जगत से आई प्रतिक्रियाएं

स्टीव स्मिथ के संन्यास के बाद क्रिकेट जगत की कई बड़ी हस्तियों ने प्रतिक्रिया दी।

रिकी पोंटिंग: “स्टीव स्मिथ वनडे क्रिकेट के शानदार खिलाड़ी रहे हैं। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के लिए कई अहम पारियां खेली हैं।”

एरोन फिंच: “उनका अनुभव टीम के लिए अनमोल था, लेकिन टेस्ट क्रिकेट में वे अपनी विरासत को और आगे बढ़ाएंगे।”

क्या स्मिथ आईपीएल में खेलते रहेंगे?

स्टीव स्मिथ ने अभी तक आईपीएल से संन्यास का ऐलान नहीं किया है। हालांकि, पिछले कुछ सीजन में वह अनसोल्ड रहे थे और कमेंट्री करते नजर आए थे। ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि, वह आगे आईपीएल खेलते हैं या नहीं।

नए खिलाड़ियों को मौका मिलेगा

स्मिथ के वनडे से संन्यास के बाद ऑस्ट्रेलिया को अब नए मिडल ऑर्डर बल्लेबाज की तलाश होगी। यह फैसला 2027 वर्ल्ड कप को देखते हुए सही साबित हो सकता है, क्योंकि अब नए खिलाड़ियों को ग्रूम करने का समय मिल जाएगा।

ये भी पढ़ें- रोहित शर्मा ने रचा इतिहास, बने सभी ICC टूर्नामेंट्स के फाइनल में पहुंचने वाले पहले कप्तान

संबंधित खबरें...

Back to top button