अन्यखेलताजा खबर

Chess World Cup Final : मैग्नस कार्लसन बने विश्व चैंपियन, भारतीय ग्रैंडमास्टर आर प्रज्ञानानंदा ने टाई ब्रेकर में हारकर भी इतिहास रचा

स्पोर्ट्स डेस्क। दिग्गजों को हराकर खिताबी मुकाबले में जगह बनाने वाले भारतीय ग्रैंडमास्टर आर प्रज्ञानानंदा आखिरी बाधा पार नहीं कर सके और फिडे विश्व कप शतरंज के फाइनल में दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी मैग्नस कार्लसन से गुरुवार को टाइब्रेक में 1.5 – 0.5 से हार गए। क्लासिकल मुकाबले बराबरी पर रहने के बाद फाइनल टाइब्रेक तक गया। दूसरा 25 प्लस 10 टाइब्रेक मुकाबला 22 चालों के बाद ड्रॉ रहा। नॉर्वे के महान खिलाड़ी कार्लसन ने पहला मुकाबला जीतने के बाद रक्षात्मक खेल दिखाया। कार्लसन की विश्व कप में यह पहली जीत है, लेकिन वह विश्व चैम्पियनशिप पांच बार जीत चुके हैं।

प्रज्ञानानंदा ने पेश की कड़ी चुनौती

‘फूड पॉइजनिंग’ से जूझ रहे कार्लसन पहले क्लासिकल गेम में अपनी लय में नहीं दिखे, लेकिन उन्होंने इसके बाद जबर्दस्त वापसी की। उन्हें भारत के 18 वर्ष के प्रज्ञानानंदा से कड़ी चुनौती मिली और 45 चालों के बाद ही वह जीत सके। दूसरे मुकाबले में हालांकि उन्होंने दबदबा बनाया और आसानी से जीते। इससे पहले मंगलवार और बुधवार को दो क्लासिकल मुकाबले ड्रॉ रहे थे, जिससे मुकाबला टाइब्रेक में खिंचा। प्रज्ञानानंदा ने टूर्नामेंट में दुनिया के दूसरे नंबर के खिलाड़ी हिकारू नकामूरा और तीसरे नंबर के खिलाड़ी फेबियानो कारूआना को हराकर कार्लसन के खिलाफ फाइनल में जगह बनाई थी।

हमें प्रज्ञानानंदा पर गर्व – PM

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर लिखा- फिडे विश्व कप में उल्लेखनीय प्रदर्शन के लिए हमें प्रज्ञानानंदा पर गर्व है! उन्होंने अपने असाधारण कौशल का प्रदर्शन किया और फाइनल में दुर्जेय मैग्नस कार्लसन को कड़ी टक्कर दी। यह कोई छोटी उपलब्धि नहीं है। उन्हें आगामी टूर्नामेंटों के लिए शुभकामनाएं।

पांच बार के विश्व चैम्पियन विश्वनाथन आनंद ने फाइनल के बाद ट्वीट कर लिखा- प्रज्ञानानंदा कैंडिडेट्स में जगह बनाकर लौटेगा और यह शानदार नतीजा है।

विश्व चैम्पियन विश्वनाथन आनंद ने कार्लसन को बधाई देते हुए लिखा- आखिर में मैग्नस की जीत। अभी तक वह इसी टूर्नामेंट को जीत नहीं सका था और अब यहां खिताब जीत लिया। फिडे विश्व कप 2023 विजेता मैग्नस कार्लसन को बधाई।

खेल से जुड़ी खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button