
मुकेश झा, जबलपुर। कांवड़ वही उठाते हैं, भोले जिन्हे बुलाते हैं… इस भावना को हृदयगत रख आज विशाल कांवड़ यात्रा में बम-बम भोले का जयघोष करते हुए श्रद्धालुओं का सैलाब बांदकपुर धाम रवाना हुआ। श्रद्धालु दमोह स्थित बांदकपुर धाम पहुंचकर भगवान शंकर का अभिषेक पुण्य सलिला मां नर्मदा के जल से करेंगे। जबेरा जिला दमोह के ग्राम चिलौद, माला-बम्होरी, सिमरी खुर्द, छपरवाहा रोड, पटना-मानगढ़,पौंड़ी मानगढ़ सहित समस्त चौबीसा क्षेत्र के वासियों का बम-बम जयघोष करते हुए जत्था आज रवाना हुआ।
हर वर्ग में उत्साह देखने को मिला
कांवड़ यात्रा में स्त्री-पुरुष, बूढ़े-बुजुर्ग, बच्चे और युवाओं का उत्साह देखते ही बन रहा था। चारों ओर भगवा ध्वजा फहराते हुए चल रहे जत्थे में बम-बम भोले का जयघोष किया जा रहा था। बताया जा रहा है कि 12 फरवरी से शुरू हुई यात्रा क्रमश: जबलपुर से दमोह तक गांव-गांव विश्राम करते हुए पूजा-अर्चना के साथ 18 फरवरी को महाशिवरात्रि पर बांदकपुर धाम पहुंचेगी। यहां भगवान शंकर का पुण्य सलिला मां नर्मदा के जल से अभिषेक किया जाएगा।
ट्रैक्टर-ट्रॉलियों से रात को आए था जत्थे
श्रद्धालुओं का जत्था जबेरा से चल कर कल देर रात पुण्य सलिला मां नर्मदा के तट ट्रैक्टर-ट्रॉलियों से ग्वारीघाट पहुंचा था। यहां रात को ही भजन-कीर्तन और पूजन-पाठ के बाद आज अल सुबह जत्था बांदकपुर धाम के लिए रवाना हुआ। देर रात ग्वारीघाट पहुंचे सैकड़ों की संख्या में इन श्रद्धालुओं के जत्थे को देख संस्कारधानी के वाशिंदों के मस्तक भी श्रद्धा से नत हो गए। ठंडी हवा और नर्मदा तट पर शीतलहर के बावजूद देर रात अपनी तैयारियों में लगे इन श्रद्धालुओं के उत्साह में कोई कमी नजर नहीं आ रही थी।
श्रद्धालुओं का किया स्वागत
देर रात यहां नर्मदा दर्शन के लिए पहुंचे शहर के नर्मदा भक्तों ने कांवड़ियों का स्वागत किया। नर्मदा भक्त शरद अग्रवाल ने इन भक्तों से मुलाकात कर शुभकामनाएं दी और किसी भी जरुरत के लिए पूछताछ कर अपना भी श्रद्धा भरा प्रणाम भगवान भोलेशंकर के नाम भेजा। इस दौरान भक्तों ने बताया कि भोलेनाथ की कृपा से उनका सब काम हो रहा है।