जबलपुरमध्य प्रदेश

खितौला मोड़ पर भाजपा नेता की गोली मारकर हत्या

बाइक सवार अज्ञात हमलावरों ने दिया वारदात को अंजाम

सिहोरा (जबलपुर)। खितौला थाना अंतर्गत NH-30 पर मंगलवार रात अज्ञात हमलावरों ने वेल्डिंग व्यवसायी की गोली मारकर हत्या कर दी। हमलावरों ने वेल्डिंग व्यवसायी को सिर के पास से गोली मारी, गोली सिर के पार निकल गई। जिससे वेल्डिंग व्यवसायी की मौके पर ही मौत हो गई। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से वेल्डिंग व्यवसायी की बाइक और उनका मोबाइल लेकर फरार हो गए। वेल्डिंग व्यवसायी सुरेश बर्मन भाजपा सिहोरा नगर मंडल के सक्रिय कार्यकर्ताओं में से एक थे। साथ ही अनुसूचित जनजाति मोर्चा से उड़ा नगर मंडल के अध्यक्ष भी रहे हैं।

ये है पूरा मामला

पुलिस से हासिल जानकारी के मुताबिक वार्ड नंबर 9 पहरेवा नाका निवासी वेल्डिंग व्यवसायी सुरेश बर्मन (50) रात करीब आठ बजे के लगभग अपनी मोटरसाइकिल क्रमांक एमपी 20 एमडब्ल्यू 6302 से अपने घर लौट रहे थे। वह जैसे ही NH-30 खितौला मोड़ के पास पहुंचे उसी समय सामने से आए दो मोटरसाइकिल सवार युवकों ने उन्हें रोका और उनके सिर पर 9 एमएम की पिस्टल से फायर कर दिया। गोली वेल्डिंग व्यवसायी के कान के ऊपरी हिस्से में लगी और सिर के दूसरी तरफ से बाहर निकल गई, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।

बीजेपी नेता की हत्या
घटनास्थल पर पिस्टल का एक खोखा बरामद किया ।

घटनास्थल पर पहुंची पुलिस और परिवार के लोग

गोलीकांड की वारदात और वेल्डिंग व्यवसायी की हत्या की खबर लगते ही सिहोरा एसडीओपी श्रुतकीर्ति सोमवंशी, खितौला टीआई जगोतिया मसराम मौके पर पहुंची। पुलिस ने घटनास्थल से 9 एमएम की पिस्टल का एक खोखा बरामद किया है। वेल्डिंग व्यवसायी के शव को पोस्टमार्टम के लिए सिहोरा अस्पताल भेजते हुए आरोपियों की तलाश में रात से जुटी हुई है फिलहाल आरोपियों का कोई भी सुराग नहीं लगा है।

वेल्डिंग व्यवसाई की बाइक और मोबाइल ले गए आरोपी

वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपियों ने वेल्डिंग व्यवसायी की मोटरसाइकिल और उनकी जेब में रखा मोबाइल लेकर फरार हो गए। इस घटना के बाद पूरे सिहोरा और खितौला क्षेत्र में सनसनी फैल गई है।

मिलनसार थे सुरेश बर्मन

जानकारी के मुताबिक वेल्डिंग व्यवसायी सुरेश बर्मन भारतीय जनता पार्टी सिहोरा नगर मंडल के सक्रिय कार्यकर्ताओं में से एक थे इसके अलावा अनुसूचित जनजाति मोर्चा से उड़ा नगर मंडल के अध्यक्ष भी रहे हैं। जानकारों की मानें तो वेल्डिंग व्यवसायी सुरेश बर्मन बहुत ही मिलनसार व्यक्ति थे आखिर उनसे किसी की क्या दुश्मनी होगी जिसके चलते उनकी गोली मारकर इस तरह दर्दनाक हत्या कर दी गई।

ये भी पढ़े:- पति ने पत्नी को उतारा मौत के घाट, खुद ने फांसी लगाकर कर ली आत्महत्या

पहरेवा नाका मैं रहने वाले वेल्डिंग व्यवसायी की गोली मारकर रात में हत्या कर कर दी गई है। प्रारंभिक जांच में मोटरसाइकिल में सवार दो हमलावरों की बात सामने आई है। जिनकी सरगर्मी से तलाश की जा रही है। फिलहाल हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है।

-जे. मसराम, टीआई खितौला

संबंधित खबरें...

Back to top button