
हेमंत नागले, इंदौर। शहर के लसूड़िया थाना क्षेत्र में युवती द्वारा जहर खाकर आत्महत्या करने के मामले में पुलिस ने कोचिंग टीचर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। परिजनों द्वारा आरोप लगाए जाने के बाद जांच में सामने आया कि, कोचिंग टीचर लंबे समय से शादी का झांसा देकर युवती का शारीरिक शोषण कर रहा था। जिससे तंग आकर युवती ने होटल के कमरे में जहर खाकर आत्महत्या कर ली थी। इमली बाजार की रहने वाली मृतिका ईशा पति संभव जैन की 2 महीने पहले ही शादी हुई थी। वहीं पुलिस अब आरोपी कोचिंग टीचर से पूछताछ कर रही है।
क्या है पूरा मामला
जांच अधिकारी ने बताया कि, 6 मई 2023 को इंदौर के लसूड़िया थाना क्षेत्र स्थित टेन इलेवन होटल के कमरा नंबर 307 में एक युवती ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली थी। पुलिस को होटल से सूचना मिली थी कि ईशा जैन पति संभव जैन 1 दिन पहले ही होटल के कमरा नंबर 307 में आकर रुकी थी। होटल संचालक द्वारा जब चेकआउट के समय कमरे में फोन लगाया तो फोन नहीं उठाया गया। जिसके बाद अनहोनी का अंदेशा होने पर होटल संचालक द्वारा तुरंत पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची लसूड़िया थाना पुलिस ने होटल के रूम नंबर 307 का दरवाजा तोड़कर युवती के शव को बाहर निकाला। होटल के रूम में काफी मात्रा में पॉइजन पाउडर फैला हुआ था।
#इंदौर : कोचिंग टीचर से प्रताड़ित होकर युवती ने की थी आत्महत्या। शादी का झांसा देकर आरोपी ने किया था शारीरिक शोषण। #पुलिस ने दर्ज किया आत्महत्या के लिए प्रेरित करने का मामला।@CP_INDORE @comindore @MPPoliceDeptt#Indore #MadhyaPradesh #PeoplesUpdate pic.twitter.com/HCAwcGwcOz
— Peoples Samachar (@psamachar1) June 23, 2023
कोचिंग संचालक के खिलाफ मामला दर्ज
युवती की मौत के बाद परिवार वालों ने एक कोचिंंग टीचर पर ब्लैकमेल करने का आरोप लगाया था। उनका कहना था कि, ईशा एक कोचिंग क्लास टीचर के लगातार संपर्क में थी और 10 वर्षों से उनकी पहचान थी। उसी ट्यूशन टीचर के कारण ही ईशा की सगाई भी टूट चुकी थी। सगाई टूटने के बाद परिवार वालों ने दबाव डालकर ईशा की शादी की थी। शादी के दो माह बाद ही दोनों का विवाद होने लगा। शादी के बाद भी कोचिंग संचालक लगातार उससे मिलता रहता था। जिसकी वजह से कोचिंग संचालक से परेशान होकर उसने होटल के कमरे में जहर खाकर आत्महत्या कर ली थी। कोचिंग संचालक के खिलाफ 306 का प्रकरण दर्ज किया गया है। पुलिस मामले में आगे की जांच कर रही है।
ये भी पढ़ें- इंदौर : महिला ने जहर खाकर की आत्महत्या, होटल के रूम में मिला शव, 2 महीने पहले हुई थी शादी