राष्ट्रीय

भारत में पाकिस्तान सरकार का ट्विटर अकाउंट बंद, जानें वजह

पाकिस्तान सरकार का ट्विटर अकाउंट भारत में बंद कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि पिछले दिनों सरकार के ट्विटर अकाउंट से PFI बैन के खिलाफ ट्वीट किए गए थे। ऐसा माना जा रहा है कि इसी वजह से ये कार्रवाई की गई है। भारतीय ट्विटर यूजर्स के लिए ये ट्विटर अकाउंट ब्लॉक है।

कानूनी मांग के बाद एक्शन

जानकारी के मुताबिक भारत, अमेरिका समेत कई देशों में ऐसे कानून हैं जो ट्विटर अकाउंट की सामग्री पर लागू हो सकते हैं। यदि ट्विटर को किसी देश या संस्थान से कानूनी अनुरोध प्राप्त होता है, तो समय-समय पर किसी विशेष देश में कुछ सामग्री तक पहुंच को रोक दिया जाता है।

इससे पहले भी पाकिस्तान के कुछ ट्विटर हैंडल को भारत में ब्लॉक किया गया है। जिसके बाद पाकिस्तान ने नाराजगी जताई थी। बता दें कि पाकिस्तानी सरकार ने इसका विरोध भी किया था।

देश विरोधी गतिविधियों पर सरकार का बड़ा कदम

देश विरोधी गतिविधियों पर रोक लगाने की दिशा में केंद्र सरकार ने यह कदम उठाया है। दरअसल, भारत में कई संगठन हैं जो पाकिस्तान के संपर्क में रहते हैं और यहां आतंकी गतिविधियों को अंजाम देने की कोशिश करते हैं। हाल ही में केंद्रीय गृह मंत्रालय के निर्देश पर राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसी (NIA) और ईडी (ED) समेत अन्य एजेंसियों ने कई संगठनों पर बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है।

अन्य राष्ट्रीय खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button