
दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 से पहले ही आम आदमी ने कमर कस ली है। अभी चुनाव की तारीखों का ऐलान भी नहीं हुआ है और पार्टी ने अपने उम्मीदवारों की घोषणा शुरू कर दी है। इससे पहले पार्टी अपने 11 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की थी, वहीं अब पार्टी ने 20 उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट का भी ऐलान कर दिया है। इस बार पार्टी ने कई नए चेहरों पर भरोसा जताया है और वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की सीट बदल दी है। इस बार आप आदमी पार्टी ज्वाइन करने वाले सबसे चर्चित चेहरे अवध ओझा पर भी दांव लगाया है।
पटपड़गंज से हटाकर जंगपुरा से उतारे गए सिसोदिया
दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया अब तक पटपड़गंज सीट से चुनाव लड़ते आए हैं, लेकिन इस बार जंगपुरा से मैदान में उतरेंगे। सिसोदिया की पुरानी सीट पटपड़गंज से मशहूर शिक्षक अवध ओझा को टिकट दिया गया है। पार्टी ने पटपड़गंज, पटेल नगर और शाहदरा सीट से इस बार आप ने नए चेहरों पर दांव लगाया है। ये तीनों सीटें आम आदमी पार्टी की गढ़ रही हैं, जिस पर हमेशा पार्टी के दिग्गजों का कब्जा रहा है।
नई लिस्ट में 20 प्रत्याशियों के नाम
AAP ने अपनी दूसरी सूची में 20 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया है। पार्टी ने न केवल पुराने नेताओं पर भरोसा जताया है बल्कि नए चेहरों को भी मौका दिया है। इस बार पटपड़गंज, पटेल नगर और शाहदरा जैसी महत्वपूर्ण सीटों पर नए प्रत्याशियों को उतारा गया है।
केजरीवाल के घर हुई अहम मीटिंग
आप पार्टी के टिकट फाइनल करने को लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के घर पर बैठक हुई। इस मीटिंग में दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी, दुर्गेश पाठक, इमरान हुसैन और मनीष सिसोदिया जैसे वरिष्ठ नेता शामिल हुए। इस बैठक में टिकटों का अंतिम फैसला लिया गया।
पार्टी ने नए चेहरों पर जताया भरोसा
पार्टी ने इस बार कई नए चेहरों पर दांव लगाया है। पटपड़गंज से अवध ओझा, तिमारपुर से सुरेंद्र पाल सिंह बिट्टू, आदर्श नगर से मुकेश गोयल, मंगोलपुरी से राकेश जाटव धर्मरक्षक और चांदनी चौक से पुनरदीप सिंह साहनी (सेबी) को टिकट मिला है।
दिल्ली में लगातार तीन बार सरकार बनाने वाली आम आदमी पार्टी अब चौथी बार सत्ता में वापसी के लिए पूरी ताकत झोंक रही है।
दूसरी सूची में शामिल उम्मीदवारों के नाम
जंगपुरा- मनीष सिसोदिया
पटपड़गंज- अवध ओझा
तिमारपुर- सुरेंद्र पाल सिंह बिट्टू
आदर्श नगर- मुकेश गोयल
मंगोलपुरी- राकेश जाटव धर्मरक्षक
पटेल नगर- प्रवेश रतन
जनकपुरी- प्रवीण कुमार
बिजवासन- सुरेंद्र भारद्वाज
ये भी पढ़ें- DPS, GD गोयनका समेत दिल्ली के 40 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, ईमेल के बाद मचा हड़कंप; मांगे 30 हजार डॉलर