ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

विधानसभा चुनाव में आक्रामक तेवर के साथ उतरेगी भाजपा

गौरव भाटिया होंगे मप्र के लिए मीडिया समन्वयक

भोपाल। भाजपा मुख्यालय दिल्ली में चुनावी राज्यों के मीडिया प्रभारियों की अहम बैठक के बाद मैदानी तैयारियों के साथ मीडिया प्रबंधन को लेकर कई निर्णय लिए गए। चुनाव अभियान में भाजपा आक्रामक रुख अपनाएगी। वार-पलटवार के लिए सोशल मीडिया की टीम को और मजबूती दी जाएगी। इस बार कामकाज में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) का उपयोग भी किया जाएगा।

भाजपा मुख्यालय के आसपास मीडिया सेंटर के लिए भवन की तलाश चल रही है। शनिवार को बैठक के बाद राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने राज्यों की मीडिया टीम से समन्वय के लिए केंद्रीय प्रभारियों की तैनाती भी की है।

राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव भाटिया मप्र के प्रभारी बनाए गए हैं जबकि प्रेम शुक्ला और गुरु प्रकाश सह प्रभारी होंगे। चुनावी राज्यों के मीडिया प्रभारियों की बैठक में भाजपा हाईकमान की ओर से पॉवर पॉइंट प्रेजेंटेशन के जरिए सभी मीडिया प्रभारियों को कामकाज संबंधी टिप्स दिए गए। साथ ही मिशन 2023 की चुनौतियों और उनसे निपटने की तैयारियों पर भी चर्चा की गई। मप्र से इस बैठक में प्रदेश मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल ने शिरकत की।

एमपी नगर में बनेगा सेंटर

बैठक में यह भी कहा गया कि पिछले कई चुनावों में मीडिया विंग की तत्परता और कर्मठता के चलते चुनाव का रुख भी बदल चुका है। इसलिए इस बार कोई कसर नहीं छोड़ना है। पार्टी सूत्रों ने बताया कि अगले तीन-चार माह मीडिया विंग के लिए विशेष तैयारियों के साथ दिन-रात मोर्चे पर तैनात रहने को कहा गया है। भोपाल में महाराणा प्रताप नगर में प्रदेश स्तरीय मीडिया सेंटर बनाने पर विचार-विमर्श किया जा रहा है।

हर दिन वर्चुअल बैठक

मप्र में पार्टी की मीडिया टीम को ट्रेनिंग और समन्वय के लिए नियुक्त किए गए राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव भाटिया के साथ ही सह प्रभारी प्रेम शुक्ला और गुरु प्रकाश चुनाव के संदर्भ में हर दिन वर्चुअल बैठक करेंगे। इस बैठक में हर दिन मुद्दों पर चर्चा होगी, इसके अलावा विपक्ष के आरोपों पर आक्रामक ढंग से पलटवार की रणनीति भी बनाई जाएगी। बैठक में राज्यसभा सदस्य अनिल बलूनी, सुधांशु त्रिवेदी, कृष्णकांत मिश्रा और संजय मयुख आदि मौजूद थे। राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को भी बैठक में आना था लेकिन किसी दूसरे कार्यक्रम के चलते वह शामिल नहीं हो पाए।

संबंधित खबरें...

Back to top button