
भोपाल। मप्र के स्कूलों में इस बार 15 जून के बजाय 13 जून से ही शैक्षणिक सत्र की शुरुआत की जाएगी। दरअसल, स्कूल शिक्षा विभाग के शैक्षणिक कैलेंडर के अनुसार वैसे तो 15 जून से ही नए सत्र की शुरुआत होना है, लेकिन 15 जून को रविवार होने के कारण 2 दिन का नुकसान बचाने के लिए 13 जून से सत्र का शुभारंभ होगा। इस बार 1 मई से 12 जून तक ही स्कूलों में गर्मियों की छुट्टियां रहेंगी।
ये भी पढ़ें: स्कूली बच्चों को बड़ी राहत : भोपाल में सुबह 7 से दोपहर 12 बजे तक लगेंगे स्कूल, कलेक्टर ने जारी किया आदेश
शिक्षकों को उपस्थित होने के निर्देश
दरअसल, प्रदेश के स्कूलों में शैक्षणिक कैलेंडर के अनुसार इस बार छात्रों के लिए 1 मई से 14 जून तक गर्मियों की छुट्टियां घोषित की गई हैं, लेकिन 14 जून को सेकंड सटर्डे और 15 को रविवार की छुट्टी होने के कारण दो दिन का नुकसान होगा। इसके चलते सत्र को 13 जून से ही शुरू कर दिया जाएगा। वैसे भी 13 जून से शिक्षकों को उपस्थिति देने के निर्देश हैं। इस संबंध में स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा शीघ्र ही आदेश जारी किए जाएंगे।
स्कूल में आएंगे बच्चे: स्कूल शिक्षा मंत्री
इसको लेकर स्कूल शिक्षा राज्य मंत्री इंदर सिंह परमार ने कहा है कि छात्र हित सभी अधिकारी, कर्मचारी और शिक्षक लगे हुए हैं, जो भी उचित होगा वह किया जाएगा। उन्होंने कहा कि 13 जून से सभी बच्चे स्कूल में आएंगे। प्रदेश में अभी प्राथमिक एवं माध्यमिक स्कूल की परीक्षाएं चल रही हैं। इसके बाद कॉपी जांचने और रिजल्ट तैयार किए जाएंगे। अभी 11वीं की कक्षाएं शुरू हुई हैं। वहीं दूसरी ओर प्रदेश में बढ़ती गर्मी और चढ़ते पारे के बीच स्कूलों को बंद करने की मांग उठ रही है। अनुमान लगाया जा रहा है कि 20 अप्रैल तक ही स्कूल लगाए जा सकते हैं।