ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

दिग्विजय-ज्योतिरादित्य के बीच बयान “वार” में कूदे शिवराज, बोले- गद्दार नहीं खुद्दार हैं सिंधिया, कांग्रेस पर फिर कसा तंज, “न सूत न कपास और जुलाहों में लट्ठम-लट्ठा”

भोपाल – गद्दार नहीं खुद्दार हैं सिंधिया, सीएम शिवराज सिंह चौहान का ये बयान हाल ही में दिग्विजय और ज्योतिरादित्य के बीच चल रही बयानों की जंग के दौरान आया है। चौहान ने आज भोपाल में कहा कि सिंधिया, कांग्रेस में जमकर अपमानित किए गए। कांग्रेस ने उन्हें चेहरा बनाकर चुनाव लड़ा और बुजुर्ग कमलनाथ को सीएम बना दिया। गौरतलब है कि कल उज्जैन में पूर्व सीएम दिग्विजय ने कहा था कि “हे महाकाल, कांग्रेस में कोई दूसरा ज्योतिरादित्य पैदा नहीं होना चाहिए।” इसके जवाब में सिधिया ने ट्वीट कर लिखा था, “हे प्रभु महाकाल, कृप्या दिग्विजय सिंह जी जैसे देश-विरोधी और मध्यप्रदेश के बंटाधार, भारत में पैदा न हों।”

शिवराज इतने पर ही नहीं रुके, उन्होंने नाथ सरकार के कार्यकाल को लेकर दावा किया कि सरकार को पीछे से दिग्विजय सिंह चला रहे थे। शिवराज के मुताबिक जब सिंधिया और उनके साथियों द्वारा उठाई जा रही जनसमस्याओं की सुनवाई नहीं हुई तो मजबूरन उन्होंने सड़कों पर उतरने की बात कही। ऐसे में कमलनाथ ने सड़कों पर उतरने के साथ यह तक कह दिया कि हम अपनी गाड़ी से उन्हें दूसरी पार्टी में छोड़ आएंगे।

मेहरबानी से नहीं चल रही सरकार

सीएम ने कांग्रेस के इन आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया, जिसमें कहा गया कि उनकी सरकार सिंधिया की मेहरबानी से चल रही है। शिवराज ने साफ कहा कि हम किसी की मेहरबानी से सरकार नहीं चला रहे। उन्होंने दावा किया कि कांग्रेस में रहकर सिंधिया समर्थक महज एक-दो हजार वोटों से जीते थे लेकिन बीजेपी में आते ही वे नेता हजारों वोटों के अंतर से शान के साथ जीते।

भगवान जाने, कांग्रेस का क्या होगा..?

मुख्यमंत्री चौहान ने एक बार फिर कांग्रेस पर कटाक्ष किया। सीएम ने चुनावी साल में कांग्रेस पर पुन: छोटेपन और ओछेपन की होड़ का आरोप लगाते हुए कहा कि, वहां हर नेता दूसरे को छोटा करने के लिए बड़ा बयान देना चाहता है और इस रेस में दिग्विजय सिंह और कमलनाथ भी शामिल हैं। कांग्रेस पर तंज कसते हुए मुख्यमंत्री ने एक बार फिर कहावत का सहारा लेते हुए कहा, “न सूत न कपास और जुलाहों में लट्ठम-लट्ठा, कांग्रेस का क्या होगा..भगवान जाने ?”

संबंधित खबरें...

Back to top button