क्रिकेटखबरें ज़रा हटकेखेलताजा खबर

बुमराह के स्टाइल में बॉलिंग करती नजर आई स्कूल ड्रेस पहने लड़की, Netizens ने उसे भविष्य की ‘लेडी बुमराह’ करार दिया, वायरल हो रहा VIDEO

भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह पूरी दुनिया में सबसे बेहतरीन गेंदबाज माने जाते हैं। भारत में गेंदबाजी का शौक रखने वाला हर लड़का बुमराह की ही तरह सफल गेंदबाज बनना चाहता है, क्योंकि बुमराह अपने अनोखे बॉलिंग एक्शन के लिए जाने जाते हैं। लेकिन जब कोई लड़की बुमराह की ही तरह बॉलिंग करने लगे तो नेटिजेंस के लिए यह आश्चर्य का विषय होता है।

सोशल मीडिया पर हाल ही में एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है, जिसमें एक युवा लड़की स्कूली ड्रेस में ही जसप्रीत बुमराह की तरह ही गेंदबाजी कर रही है। वीडियो में वह हूबहू बुमराह की स्टाइल कॉपी करते हुए बॉलिंग एक्शन कर रही है। सोशल मीडिया पर लोग उसे ‘लेडी बुमराह’ का टैग दे रहे हैं। देखें वीडियो…

यूजर्स की प्रतिक्रियाओं की बहार…

लड़की की वीडियो वायरल होने के बाद लोगों ने कई प्रतिक्रियाएं दी हैं। कुछ इसे लेडी बुमराह का टैग दे रहे तो कुछ ने कहा कि जितनी स्पीड से यह बॉलिंग कर रही, उतनी स्पीड से तो कोई लड़का भी नहीं कर सकता।


X पर @fantasy1Cricket नाम के यूजर ने लिखा, लड़की की बॉलिंग स्पीड अच्छी है। वह इसी तरह से बॉलिंग करती रही तो एक दिन जरूर भारतीय महिला क्रिकेट में आ जाएगी।

@CozCricket नाम के यूजर ने कहा कि यह नई पीढ़ी के लिए प्रेरणा है। आगे पोस्ट में बुमराह को Great of All Time (GOAT) बताया।

@47Sha_  नाम की यूजर ने लिखा, वह ज्यादातर लड़कों से भी अच्छी बॉलिंग कर रही है।

@usmansays56 ने बुमराह के व्यापक प्रभाव को दर्शाते हुए कहा, इस समय भारतीय क्रिकेट पर बुमराह का बहुत बड़ा प्रभाव है। वह आने वाली पीढ़ियों के लिए मानक स्थापित कर रहे हैं।

टी20 वर्ल्ड कप के बाद से ब्रेक पर हैं बुमराह

बता दें कि टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारत की जीत में तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने अहम भूमिका निभाई थी। पूरे टूर्नामेंट में बुमराह को शानदार प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट चुना गया। उन्होंने 4.17 की शानदार इकॉनमी रेट से सिर्फ 8 मैचों में 15 विकेट चटकाकर दुनिया भर में एक बार फिर अपनी गेंदबाजी का लोहा मनवाया। इस टूर्नामेंट के बाद से वह फिलहाल रेस्ट पर हैं। आने वाले महीनों में टीम इंडिया को कई बड़ी सीरीज खेलनी हैं, जिसमें बुमराह खेलते नजर आएंगे।

ये भी पढ़ें- U19 Women’s T20 WC Schedule : अंडर-19 महिला टी20 वर्ल्ड कप का शेड्यूल जारी, जानिए भारत के मैच कब और किस टीम के खिलाफ होंगे

संबंधित खबरें...

Back to top button