
भोपाल। राजधानी के गोविंदपुरा इंडस्ट्रियल एरिया की एक बंद पेंट फैक्ट्री में शनिवार को भीषण आग लग गई। इससे अंदर रखा हुआ माल जलकर खाक हो गया। नगर निगम के 10 से ज्यादा दमकलों ने काफी मशक्कत के बाद दो घंटे में आग पर काबू पाया।
ये भी पढ़ें: सीहोर में लोकायुक्त की कार्रवाई : थाना प्रभारी को 25 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा, डीजीपी ने की थी तारीफ
भोपाल : गोविंदपुरा इंडस्ट्रियल एरिया की नेशनल फैक्ट्री में लगी भीषण आग। नगर निगम की 10 से ज्यादा दमकल गाड़ियों ने आग पर काबू पाया। #BhopalNews #IndustrialArea #PeoplesUpdate pic.twitter.com/Zy39KBdo6F
— Peoples Samachar (@psamachar1) May 28, 2022
फैक्ट्री को बैंक ने किया है सीज
दरअसल, नेशनल फैक्ट्री को वर्ष 2014 में यूको बैंक ने सीज कर रखा है। लोन नहीं चुका पाने के कारण से यह सीज हुई है। इसी फैक्टरी में शनिवार सुबह आग लग गई। आग इतनी भीषण हो गई थी कि उस पर काबू में पाने के लिए दमकलकर्मियों को खासी मशक्कत करना पड़ी। गोविंदपुरा, फतेहगढ़, आईएसबीटी, पुल बोगदा फायर स्टेशन से 10 से अधिक दमकलें मौके पर पहुंचे। इसके बाद आग पर काबू पाया गया।
नुकसान का पता नहीं चला
बता दें कि बंद फैक्टरी में आग लगने से उद्योगपतियों में हड़कंप की स्थिति बन गई, क्योंकि इसके आसपास ही अन्य फैक्टरियां भी हैं। यदि आग समय रहते नहीं बुझाई जाती तो पास की फैक्टरी में भी आग लग सकती थी। आग से कितना नुकसान हुआ, यह साफ नहीं हो पाया है।
ये भी पढ़ें: शादी में दुल्हन की अनोखी एंट्री : ट्रैक्टर चलाकर मंडप में पहुंची, बोली- कार और डोली का ट्रेंड हो गया पुराना