
मध्यप्रदेश के जबलपुर शहर में दर्दनाक हादसा हो गया। बरगी के निगरी गांव में मिट्टी की खदान में दबने से 12 साल की बच्ची की मौत हो गई। घटना उस वक्त हुई जब बच्ची दीपावली के पहले घर की छपाई करने के लिए अपने माता-पिता के साथ मिट्टी की खदान में मिट्टी लेने के लिए पहुंची थी। घटना के बाद से पूरे परिवार में मातम छा गया है।
कैसे हुआ हादसा ?
बरगी पुलिस ने बताया कि ग्राम निगरी निवासी शिवानी चौधरी (12 वर्षीय) माता-पिता के साथ मिट्टी खोद रही थी। तभी अचानक खदान धंसक गई। मिट्टी शिवानी पर गिर गई और वह मलबे में दब गई। माता-पिता ने जैसे-तैसे मिट्टी हटाई और शिवानी को बाहर निकाला। लोगों की मदद से उसे तत्काल अस्पताल ले गए। जहां डाक्टरों ने बच्ची को मृत घोषित कर दिया। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।