ग्वालियरमध्य प्रदेश

आकाशीय बिजली गिरने से किशोर समेत 2 की मौत, धान लगाने एवं मवेशी चराने गए थे दोनों

बालाघाट और मुरैना जिले में बारिश के दौरान आकाशीय बिजली गिरने से 2 लोगों की मौत हो गई। बालाघाट में शनिवार को आकाशीय बिजली गिरने से 15 वर्षीय किशोर की मौत हो गई। वह खेत में धान का रोपा लगाने गया था। इधर, मुरैना के इमलिया गांव के बीहड़ में मवेशी चराने गए एक चरवाहे पर आकाशीय बिजली गिर गई। जिससे चरवाहे की मौके पर ही मौत हो गई।

धान का रोपा लगाने गया था किशोर

बालाघाट जिले के लामटा थाना क्षेत्र अंतर्गत चरेगांव पुलिस चौकी अंतर्गत ग्राम खामी में आकाशीय बिजली गिरने से 15 वर्षीय किशोर राकेश मर्सकोले की मौत हो गई। वह अपने परिवारजनों के साथ खेत में धान का रोपा लगाने गया था। अचानक मौसम बदला और गर्जना होने लगी। पलभर में आकाशीय बिजली चमकने लगी। इसी दौरान पास के पेड़ में बिजली गिरने से बालक राकेश उसकी चपेट में आ गया, जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई।

मवेशी चराने गए युवक पर गिरी बिजली

मुरैना के इमलिया गांव निवासी दामोदर उर्फ गुड्डी बघेल ( 45) रोज की तरह शनिवार को भी अपने मवेशी चराने के लिए गांव के बीहड़ में गया था। इस दौरान तेज बारिश के साथ आकाशीय बिजली गिर गई। जिससे चरवाहे की मौके पर ही मौत हो गई। जब साथी चरवाहे ने हादसा देखा तो गांव के लोगों को सूचना दी। मौके पर पहुंचे ग्रामीण उसे अस्पताल लेकर आए। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

ये भी पढ़ें: आगर मालवा में गिरी आकाशीय बिजली : 2 सगे भाई समेत 3 बच्चों की मौत, CM ने की सहायता राशि की घोषणा

मध्य प्रदेश की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button