20 साल बाद ठाकरे परिवार का मिलन, उद्धव-राज एक ही मंच पर, बोले- मराठी एकता से मिटीं दूरियां; सीएम फडणवीस को भी दिया श्रेय
महाराष्ट्र की राजनीति में शनिवार को एक ऐतिहासिक क्षण देखने को मिला जब करीब 20 सालों के बाद ठाकरे परिवार के दो प्रमुख चेहरे उद्धव ठाकरे और राज ठाकरे एक मंच पर साथ नजर आए। मुंबई के वर्ली डोम में आयोजित मराठी एकता रैली के मंच से दोनों नेताओं ने न केवल साथ खड़े होकर एकता का संदेश दिया, बल्कि भविष्य में साथ चलने के संकेत भी दिए। यह क्षण न केवल ठाकरे परिवार के लिए, बल्कि समूचे महाराष्ट्र की राजनीति के लिए बेहद अहम माना जा रहा है।
Wasif Khan
5 Jul 2025

