कोरोना वाइरसस्वास्थ्य

चौथी लहर की दस्तक: 10 गुना तेजी से फैल रहा XE वैरिएंट, भूलकर भी न करें इन लक्षणों को नजरअंदाज

कोरोना के नए वैरिएंट XE ने अब भारत में भी दस्तक दे दी है। ये वैरिएंट ओमिक्रॉन के सब वैरिएंट यानी BA.1 और BA.2 का एक संयोजन स्ट्रेन है। ये BA.2 की तुलना में 10% ज्यादा घातक है। तो चलिए जानते हैं कि इस नए वैरिएंट के लक्षण क्या है और क्या वैक्सीन इस वैरिएंट से हमारा बचाव कर सकती है।

भारत में कोरोना का डबल अटैक!

मुंबई में कोरोना के दो नए वैरिएंट ने दस्तक दी है। बताया जा रहा है कि मुंबई में कप्पा वैरिएंट का एक मरीज पाया गया है। वहीं कोरोना के XE वैरिएंट से संक्रमित मरीज की भी पहचान हुई है। जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग अलर्ट पर है।

कितना खतरनाक है ये वैरिएंट?

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, कोरोना का एक नया म्यूटेंट वैरिएंट XE ओमिक्रॉन के सब वैरिएंट BA.2 से करीब 10% ज्यादा संक्रामक हो सकता है। इस संबंध में विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) पहले ही अलर्ट कर चुका है। हालांकि WHO कह चुका है कि जब तक इसके ट्रांसमिशन रेट और बीमारी के व्यवहार में जरूरी बदलाव नहीं देखा जाता तब तक इसे ओमिक्रॉन वैरिएंट से ही जोड़कर देखा जाएगा।

इन लक्षणों को न करें नजरअंदाज

ब्रेन फॉग: यह एक ऐसी स्थिति है जहां व्यक्ति को सुस्त सोच का अनुभव होता है। ऐसा लगता है कि व्यक्ति की सोचने की क्षमता कम हो गई है।

ब्रेन फॉग

डेलेरियम: डिलीरियम चित्तविभ्रम की एक गंभीर स्थिति है जिसमें दिमाग के ठीक तरह से काम न करने के कारण व्यक्ति भ्रम, उत्तेजना में रहता है और स्पष्ट रूप से सोच-समझ नहीं पाता।

उलझन: CDC इसे कोरोना के संभावित लक्षण के रूप में देखता है। मानसिक भ्रम और उलझन कोरोना के शुरुआती संकेत हो सकते हैं।

त्वचा पर रैशेज या रंग बदलना: कोरोना वायरस के रोगियों में चकत्ते और पित्ती देखी गई है। कई व्यक्तियों के लिए त्वचा पर हानिकारक प्रभाव पड़ता है। अगर आपको त्वचा, होंठ, या नाखूनों का रंग पीला, ग्रे या नीला होता दिख रहा है, तो यह गंभीर अवस्था का संकेत हो सकते है।

त्वचा पर रैशेज या रंग बदलना

घबराहट: अगर आप पहले से किसी तरह के हृदय रोग से पीड़ित हैं, तो आपको इस लक्षण को बिल्कुल भी नजरअंदाज नहीं करना चाहिए।

इन लक्षणों पर भी रखें नजर

कोरोना वायरस के नए वैरिएंट XE के पैशेंट के लक्षणों के बारे में रिपोर्ट सामने आई है। इसके लक्षण हैं-

  • बुखार
  • हापोक्सिया
  • नींद या बेहोशी में बोलना
  • हार्ट रेट हाई होना
  • वोकल कॉर्ड न्यूरोपैथी

अगर किसी को तेज बुखार है, लगातार खांसी चल रही है और गंध-स्वाद में कमी देखी जा रही है, उसे कोरोना हो सकता है।

ये भी पढ़ें- आखिर जिसका डर था वही हुआ! भारत में Corona के नए वैरिएंट ने दी दस्तक, BA.2 स्ट्रेन से 10% ज्यादा घातक

क्या वैक्सीनेशन बचा पाएगा इस वैरिएंट से?

ब्रिटेन की स्वास्थ्य सुरक्षा एजेंसी (HSA) की मुख्य चिकित्सा सलाहकार सुजैन हॉपकिंस का कहना है कि अभी तक इसकी संक्रामकता, गंभीरता या उनके खिलाफ कोविड-19 टीकों की प्रभावशीलता के बारे में निष्कर्ष निकालने के लिए पर्याप्त सबूत नहीं हैं।

ये भी पढ़ें- Corona Alert! इस देश में नए वैरिएंट XE की दस्तक से मचा हड़कंप, WHO ने जताई चिंता

संबंधित खबरें...

Back to top button