
उत्तर प्रदेश में प्रशासनिक अफसरों का तबादला लगातार जारी है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के दूसरे कार्यकाल के 6 महीने पूरे होने पर रविवार को चार आइएएस (IAS) के साथ चार पीसीएस (PCS) अफसरों का तबादला किया गया है। शासन ने इन सभी अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से नवीन तैनाती पर जाकर कार्यभार संभालने का आदेश दिया है।
बदले गए KGMU के रजिस्ट्रार
प्रदेश सरकार ने आइएएस अधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी को किंग जार्ज मेडिकल यूनिवर्सिर्टी (KGMU) के रजिस्ट्रार पद से हटा दिया गया है। आशुतोष कुमार द्विवेदी को विशेष सचिव लोक निर्माण विभाग के पद पर भेजा गया है।
इन IAS का बदला विभाग
उत्तर प्रदेश में आईएएस पवन कुमार पहले भाषा विभाग के विशेष सचिव की जिम्मेदारी संभाल रहे थे। लेकिन, अब वह लोक निर्माण विभाग में विशेष सचिव की जिम्मेदारी संभालेंगे। इसके अलावा रवींद्र कुमार यूपी सरकार के खाद्द एवं रसद विभाग में विशेष सचिव थे। अब इन्हें आबकारी विभाग में विशेष सचिव के पद पर भेजा गया है। जबकि, शासन ने प्रशासनिक सुधार विभाग में विषेश सचिव की जिम्मेदारी संभाल रहे धीरेंद्र सिंह सचान को स्वास्थ्य कल्याण एवं परिवार कल्याण विभाग के विशेष सचिव के पद पर ट्रांसफर किया है।
इन PCS अधिकारियों का भी हुआ ट्रांसफर
उत्तर प्रदेश शासन द्वारा चार PCS अधिकारियों का भी ट्रांसफर किया गया है। जिसमें अपर जिलाधिकारी एटा की जिम्मेदारी संभाल रहे सुनील कुमार सिंह का ट्रांसफर किया गया है। उन्हें अब आवास एवं शहरी नियोजन विभाग के विशेष सचिव की नई जिम्मेदारी मिली है। जबकि, अपर जिलाधिकारी औरैया रेखा एस. चौहान को लखनऊ स्थित किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार की जिम्मेदारी मिली है।
इसके अलावा अलका वर्मा जो अब तक लखनऊ स्थित यूपी प्रशासन एवं प्रबंधन अकादमी विभाग के अपर निदेशक की जिम्मेदारी संभाल रहीं थी, उन्हें आवास एवं शहरी नियोजन विभाग के विशेष सचिव का पद दिया गया है। इसके अलावा अभिषेक पाठक जो सिध्दार्थनगर के उपजिलाधिकारी थे, उनका ट्रांसफर लखनऊ स्थित सहकारी चीनी मिल संघ में प्रधान प्रबंधक के तौर पर किया गया है।