ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

जीएडी का फरमान, सभी अधिकारी कर्मचारी सुबह 10 बजे पहुंचें कार्यालय

समय पर ऑफिस नहीं पहुंचने की मिल रही थीं शिकायतें

भोपाल। प्रदेश के सरकारी विभागों में पदस्थ कर्मचारी और अधिकारी नियत समय पर कार्यालय नहीं पहुंच रहे हैं और शाम को जल्द ऑफिस छोड़ रहे हैं। इस तरह की मिल रही शिकायतों को देखते हुए सामान्य प्रशासन विभाग को अपना पुराना आदेश फिर जारी करना पड़ा है। जीएडी ने बुधवार को जारी आदेश में कहा है कि प्रदेश के सभी शासकीय कार्यालयों के कार्यालयीन समय सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक किया गया है। इसलिए सभी कर्मचारी निर्धारित समय पर अपनी उपस्थिति तय करें। जीएडी ने शासन के सभी विभागों, विभाग अध्यक्षों, संभागीय आयुक्त, कलेक्टर और सीईओ जिला पंचायत से भी कहा है कि व अपने अधीनस्थों कर्मचारियों-अधिकारियों को समय पर कार्यालय आने के लिए निर्देशित करें।

संबंधित खबरें...

Back to top button