
प्रीति जैन- समर में कॉटन, लिनन तो वहीं मानसून में शिफॉन, जॉर्जेट, सेटिन, हकोबा जैसे फेब्रिक का चलन रहता है। मानसून फैशन में इस बार ड्रेप स्टाइल ड्रेस का ट्रेंड ज्यादा दिख रहा है, वहीं बैलून स्टाइल फ्लॉवर और पॉप लाइन्स व प्रिंट ड्रेसेस का भी ट्रेंड है। डिजाइनर्स के मुताबिक बारिश का खुशनुमा मौसम ब्राइट और बोल्ड कलर्स पहनने के लिए परफेक्ट रहता है क्योंकि समर में लगातार पेस्टल और लाइट शेड पहने जा चुके हैं। इस मौसम में कई त्योहार भी आते हैं, जिसमें टील ग्रीन, ब्लू जैसे कलर्स की थीम आयोजनों में रहती है तो इस तरह के कलर्स भी वार्डरोब में शामिल किए जा सकते हैं। इस मौसम में कुछ फेस्टिव शॉपिंग भी कर लेना चाहिए क्योंकि इस दिनों काफी पार्टीज भी होती हैं।
सेलेब्स स्टाइल ड्रेप ड्रेस
टील ग्रीन कलर की गज्जी सिल्क और सेटिन ऑरगेंजा ड्रेस मानसून पार्टी के लिए परफेक्ट लुक देती है। इन दिनों सेलेब्स, ड्रेप स्टाइल ड्रेस को काफी फॉलो कर रहे हैं। इसके साथ स्लीव्स कफ्तान लुक की है जिस पर एम्ब्रॉइडरी की गई है।
शिबोरी प्रिंट ड्रेस
ट्यूनिक स्टाइल शिबोरी प्रिंट ड्रेस को टाइ एंड डाई टेक्नीक में तैयार किया गया है। यह पिंक के अलग-अलग शेड्स में तैयार है जो कि बरसात में ब्रिजी लुक देती है। शिफॉन फ्रेबिक में होने के कारण यह जल्दी ड्राय भी हो जाती है।
पॉप कलर ड्रेस
मल्टीकलर बस्टियर लुक में स्पेगेटी नेकलाइन, प्लीटेड पलाजो के साथ यह क्रैप ड्रेस मानसून पार्टीज के लिए परफेक्ट है। पॉप स्ट्राइप टॉप के साथ प्लेन कफ्तान स्लीव को गोल्ड ड्यू ड्रॉप के साथ डिजाइन किया है।
कफ्तान का रहेगा ट्रेंड
मानसून में ब्रिजी फेब्रिक सूटेबल व कंफर्टेबल होते हैं क्योंकि यह जल्दी सूख जाते हैं। इस समय तीज- त्योहार भी आते हैं तो पार्टीज में शिफॉन- जॉर्जेट की ड्रेस ड्यू ड्रॉप डिजाइन और लाइट एम्ब्रॉइडरी के साथ अच्थी लगती हैं। पॉप कलर में नी-लेंथ ड्रेस, ट्यूनिक का ट्रेंड रहेगा। – अनुभूति ब्यौहार शर्मा, फैशन डिजाइनर
ड्रेप स्टाइल होगी खास
पॉप कलर और कैंडी कलर दोनों ही मानसून में बहुत सुंदर लुक देते हैं। μलेयर्ड और ड्रेप स्टाइल ड्रेस को मानसून में होने वाली पार्टीज में देखा जाएगा। वहीं बस्टियर, पलाजो और कफ्तान स्टाइल श्रग के साथ फेस्टिव लुक एंजॉय किया जा सकता है। इस समय गोल्डनसि ल्वर ड्यू वर्क भी चल रहा है। – खुशबू पटेल, फैशन डिजाइनर