
जबलपुर। मध्य प्रदेश के जबलपुर शहर में तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला। सड़क किनारे चल रही छात्रा को पीछे से आ रहे ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर मारने के बाद ट्रक कुछ दूर तक छात्रा को घसीटते हुए ले गया। जिससे छात्रा की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। हादसा मंगलवार देर शाम बोरिया गांव के बीच बाजार के पास हुआ है। घटना का वीडियो बुधवार को सामने आया। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस।
घटना सीसीटीवी में हुई कैद
बोरिया गांव के बीच बाजार में हुई घटना पास में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई। वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि एक तरफ से बस आ रही है और दूसरी तरफ से तेज रफ्तार ट्रक। सड़क किनारे एक कार भी खड़ी हुई है। छात्रा सड़क किनारे पैदल चलकर जा रही होती है, तभी अचानक से पीछे से तेज रफ्तार में ट्रक आता है और छात्रा को रौंदते हुए निकल जाता है। हादसे में छात्रा की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक छात्रा की पहचान अंकिता सेन (21 वर्ष) निवासी कटंगी के बोरिया के रूप में हुई है। जिस वक्त यह हादसा हुआ अंकिता बाजार से अपने घर जा रही थी।
#जबलपुर : सड़क किनारे चल रही छात्रा को #ट्रक ने मारी जोरदार टक्कर, फिर घसीटते हुए ले गया। घटनास्थल पर ही #छात्रा की मौत। देखें #Video@MPPoliceDeptt #RoadAccident #MPNews #PeoplesUpdate pic.twitter.com/PyntprNZnh
— Peoples Samachar (@psamachar1) March 22, 2023
घर की लाड़ली और इकलौती थी अंकिता
जानकारी के मुताबिक, अंकिता घर पर सबकी लाड़ली थी। अंकिता के भाई ने बताया कि वह घर की इकलौती बेटी थी। वह कॉलेज में पढ़ती थी। अंकिता के परिवार में उसका एक भाई और माता-पिता ही हैं। लेकिन अब अंकिता नहीं रही।