ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

अमित शाह का भोपाल में बड़ा ऐलान, बोले- सहकारी समितियां अब चलाएंगी पेट्रोल पंप; सांची और NDDB के बीच MoU

भोपाल। केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह रविवार को भोपाल स्थित रवींद्र भवन में आयोजित राष्ट्रीय सहकारिता सम्मेलन में शामिल हुए। इस मौके पर मध्यप्रदेश दुग्ध संघ और नेशनल डेयरी डेवलपमेंट बोर्ड (NDDB) के बीच एक महत्वपूर्ण एमओयू पर हस्ताक्षर किए गए। साथ ही प्रदेश के छह अन्य दुग्ध संघों और एनडीडीबी के बीच भी छह अलग-अलग समझौते हुए। इस पहल का उद्देश्य प्रदेश में दुग्ध उत्पादन को बढ़ावा देना और सहकारी आंदोलन को मजबूती देना है। इसके साथ ही, शाह ने कहा कि देश में सहकारी समितियां अब पेट्रोल पंपों का संचालन करेंगे और रसोई गैस वितरण भी संभालेंगी।

सहकारी समितियां चलाएंगी पेट्रोल पंप

सम्मेलन में केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने सहकारिता क्षेत्र की नई योजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि अब देश में सहकारी समितियां पेट्रोल पंपों का संचालन करेंगी और रसोई गैस वितरण का कार्य भी संभालेंगी। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश में सहकारिता के क्षेत्र में अपार संभावनाएं हैं और इस दिशा में बहुत काम करने की जरूरत है।

समय पर कानून न बदलने से सहकारी आंदोलन कमजोर हुआ- अमित शाह

शाह ने अपने संबोधन में कहा कि स्वतंत्रता के 75 सालों में सहकारी आंदोलन को वह प्राथमिकता नहीं दी गई जिसकी आवश्यकता थी। उन्होंने कहा, “कानूनों में समय के अनुसार बदलाव नहीं हुए, इस कारण सहकारी आंदोलन अस्त-व्यस्त हो गया था।”

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आजादी के 75 साल बाद सहकारिता मंत्रालय का गठन कर इस दिशा में ऐतिहासिक कदम उठाया है। शाह ने आगे कहा, “प्रधानमंत्री मोदी ने सहकारिता को पुनर्जीवित करने के लिए बेहद बारीकी से काम किया है। सिर्फ साढ़े तीन वर्षों में सहकारी आंदोलन में नए आयाम जुड़े हैं। अब यह क्षेत्र ग्रामीण विकास, कृषि और पशुपालन के साथ जुड़कर व्यापक परिवर्तन ला सकता है।”

NDDB और मप्र दुग्ध संघ के बीच बड़ा समझौता

सम्मेलन के दौरान राष्ट्रीय डेयरी विकास बोर्ड (NDDB) और मध्यप्रदेश राज्य सहकारी दुग्ध संघ के बीच एक समझौता हुआ, जिसका उद्देश्य प्रदेश में दुग्ध उत्पादन को दोगुना करना है। पशुपालन एवं डेयरी मंत्री लखन पटेल ने बताया कि इस समझौते के तहत NDDB अगले पांच वर्षों में दुग्ध उत्पादन क्षमता को 10 लाख लीटर से बढ़ाकर 20 लाख लीटर करने का लक्ष्य रखेगा। इसके लिए 1447 करोड़ रुपए का प्रोजेक्ट तैयार किया गया है।

सांची का नाम और पहचान बनी रहेगी

लखन पटेल ने स्पष्ट किया कि इस समझौते के बाद सांची ब्रांड का नाम और लोगो बदला नहीं जाएगा, केवल संचालन का कार्य NDDB को सौंपा गया है। अब दुग्ध संघों के CEO, NDDB के अधीनस्थ कार्य करेंगे।

दूध उत्पादन में आएगा क्रांतिकारी बदलाव- सीएम डॉ. मोहन यादव

मुख्यमंत्री ने सम्मेलन में कहा, “कभी हमारे देश में दूध की नदियां बहने की कल्पना की जाती थी, लेकिन हालात यह थे कि गाय का शुद्ध दूध कोई खरीदने को तैयार नहीं होता था।” उन्होंने NDDB के साथ हुए इस समझौते को किसानों और दुग्ध उत्पादकों के लिए क्रांतिकारी कदम बताया।

सहकार से समृद्धि के मंत्र पर काम कर रही सरकार- विश्वास सारंग

मध्यप्रदेश के सहकारिता मंत्री विश्वास सारंग ने कहा कि राज्य सरकार सहकार से समृद्धि के मंत्र पर काम कर रही है। उन्होंने कहा कि गांव की अर्थव्यवस्था को मजबूत करना और शहरों में रोजगार सृजित करना सरकार की प्राथमिकता है। उन्होंने बताया कि ह्यूमन रिसोर्स डेवलपमेंट पर विशेष ध्यान देते हुए सहकारी क्षेत्र को मजबूत किया जा रहा है।

ये भी पढ़ें- कन्हैया कुमार के खिलाफ भाजपा नेता ने थाने में की शिकायत, पीएम मोदी और RSS के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करने का आरोप

संबंधित खबरें...

Back to top button