
एक्ट्रेस नुसरत भरूचा स्टारर फिल्म ‘जनहित में जारी’ का टाइटल ट्रैक रिलीज हो गया है। यह ट्रैक मजेदार और लोगों का ध्यान खींचने वाला है। कुछ कंपोजर्स के लिए पार्टी सॉन्ग मेन स्ट्रीम बन गया है, लेकिन कुछ ही लोग हैं जो इसे अच्छे से मैनेज कर पाते हैं। रैपर रफ्तार उनमें से एक हैं। इसे लिखा प्रीनी सिद्धांत माधव ने है और आवाज सिंगर रफ्तार और नकाश अजीज ने दी है।
नुसरत भरूचा फिल्म का गाना रिलीज
गाने की शुरुआत में रफ्तार स्टूडियो में एंट्री लेते दिखते हैं। इसके बाद जैसे ही वो हेडफोन लगा कर गाना शुरू करते हैं। टाइटल ट्रैक के मुताबिक, एक वुमानिया सब पर भारी है। जैसे फिल्म में नुसरत भरूचा अपने इलाके के लोगों पर भारी पड़ती दिख रही हैं। कमाल की बात ये है कि मूवी का सॉन्ग इतनी खूबसूरती से गाया और फिल्माया गया है कि गाना चलते ही हर इंसान इस कदम थिरकाने को मजबूर हो जाये।
कब रिलीज होगी फिल्म?
श्री राघव एंटरटेनमेंट एलएलपी के सहयोग से जनहित में जारी भानुशाली स्टूडियोज लिमिटेड और थिंक इंक पिक्चर्स प्रोडक्शन है। फिल्म जय बसंतू सिंह द्वारा निर्देशित है। वहीं इसके निर्माता विनोद भानुशाली, कमलेश भानुशाली, विशाल गुरनानी, राज शांडिल्य, विमल लाहोटी और श्रद्धा चंदावरकर हैं। इसके अलावा बंटी राघव और जूही पारेख मेहता सह-निर्मिता हैं।
फिल्मों में ग्लैमरस गर्ल का रोल अदा करने वाली नुसरत भरूचा फिल्म में कंडोम बेचती दिखाई देंगी। जी स्टूडियो की फिल्म ‘जनहित में जारी’ 10 जून को दुनियाभर के सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है।