ताजा खबरराष्ट्रीय

गाजियाबाद में पुलिस एनकाउंटर : टाटा स्टील के बिजनेस हेड की हत्या का आरोपी ढेर, सब इंस्पेक्टर भी घायल

गाजियाबाद। उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में टाटा स्टील के बिजनेस हेड विनय त्यागी की हत्या के आरोपी को पुलिस ने एनकाउंटर में ढेर कर दिया है। दिल्ली के सीलमपुर का रहने वाला बदमाश अक्की उर्फ दक्ष के सीने में गोली लगी। अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई, जबकि उसका एक साथी फरार हो गया है। शुक्रवार सुबह हुई मुठभेड़ में एक सब इंस्पेक्टर भी घायल हो गए, उनके हाथ में गोली लगी है।

3 मई को लूट के बाद की थी हत्या

टाटा स्टील के बिजनेस हेड विनय त्यागी की 3 मई की देर रात घर लौटते वक्त लूट के बाद हत्या कर दी गई थी। इस वारदात को शालीमार गार्डन इलाके में अंजाम दिया गया। पुलिस के मुताबिक, स्मैक के नशे में अक्की ने विनय त्यागी से लूट की। फिर चाकू मारकर उनकी हत्या कर दी थी और फिर फरार हो गया था।

चेकिंग के दौरान हुई मुठभेड़

पुलिस ने बताया कि, शुक्रवार सुबह 5 बजे साहिबाबाद के अर्थला इलाके में पुलिस चेकिंग कर रही थी। दिल्ली की तरफ से एक बाइक पर 2 संदिग्ध आते दिखे। पुलिस के इशारा करने पर भी बाइक सवार नहीं रुके और पुलिस पर फायरिंग करते हुए भागने लगे। पुलिस ने वायरलैस पर मैसेज फ्लैश करते हुए घेराबंदी शुरू कर दी। जिसके बाद दोनों तरफ से गोलियां चलीं और मुठभेड़ शुरू हो गई। बाइक चला रहे बदमाश को सीने में गोली लगी और वह पार्श्वनाथ की थंडर बिल्डिंग के बंद गेट के सामने बाइक सहित गिर गया। वहीं उसका साथी अंधेरे का फायदा उठाकर जंगलों में भाग निकला।

मुठभेड़ के दौरान सब इंस्पेक्टर मंगल सिंह के हाथ में गोली लग गई, उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया। बदमाश अक्की की इलाज के दौरान मौत हो गई, जबकि सब इंस्पेक्टर का इलाज चल रहा है। पुलिस ने अक्की के पास से पिस्टल, दिल्ली से चोरी बाइक और विनय त्यागी से लूटा गया मोबाइल रिकवर किया है।

नाली में मिला शव

जानकारी के मुताबिक, टाटा स्टील के बिजनेस हेड विनय त्यागी 3 मई की रात अपने ऑफिस से घर लौट रहे थे, उसी दौरान उन पर हमला किया गया था। विनय त्यागी परिवार के साथ साहिबाबाद के राजेंद्र नगर में रहते थे। मेट्रो से ऑफिस अप-डाउन करते थे। घटना की रात भी वह मेट्रो से घर लौट रहे थे। करीब एक महीने पहले ही उनका ट्रांसफर कोलकाता से दिल्ली हुआ था। 11.30 बजे उन्होंने पत्नी को फोन कर कहा कि वे 5 मिनट में पहुंच रहे हैं, लेकिन कुछ देर बाद उनका फोन ऑफ हो गया।

मृतक विनय के पिता बिशंबर सिंह त्यागी ने बताया कि, जब देर तक वो घर नहीं लौटे और उनका मोबाइल स्विच ऑफ हो गया तो तलाश शुरू की गई। पूरे इलाके में तलाशी के बाद देर रात 3 बजे घर से 3 किलोमीटर दूर एक नाले में विनय लहूलुहान हालत में पड़े मिले। आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया था। पेट और सीने पर गहरे कट के निशान थे। लैपटॉप, मोबाइल और पर्स गायब था।

ये भी पढ़ें- चार धाम यात्रा शुरू : अक्षय तृतीया के मौके पर खुले केदारनाथ के कपाट, CM धामी ने दर्शन किए; आज गंगोत्री-यमुनोत्री के द्वार भी खुलेंगे

संबंधित खबरें...

Back to top button