क्रिकेटखेलताजा खबर

बेयरस्टो के शतक और शशांक के अर्धशतक ने केकेआर के गेंदबाजों के छक्के छुड़ा दिए

आईपीएल : रिकॉर्ड स्कोर के बीच दोनों टीमों के बल्लेबाजों ने चौके-छक्कों की झड़ी लगा दी

हैदराबाद। धाकड़ बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो (नाबाद 108 रन) के शानदार शतक से पंजाब किंग्स ने शुक्रवार को यहां टी20 क्रिकेट के इतिहास में सबसे बड़े 262 रन के लक्ष्य का पीछा करने का विश्व रिकॉर्ड बनाकर कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) को आठ विकेट से हरा दिया। उमस भरी शाम में ईडन गार्डन्स पर छक्कों और चौकों की बारिश हो रही थी। पंजाब किंग्स के बल्लेबाजों ने 24 छक्कों से 262 रन का लक्ष्य 18.4 ओवर में हासिल कर लिया। बेयरस्टो ने 48 गेंद में नाबाद पारी खेली और उन्हें शशांक सिंह (28 गेंद में नाबाद 68 रन) का पूरा साथ मिला। प्रभसिमरन सिंह ने महज 20 गेंद में 54 रन जड़ दिये।

इससे पहले सुनील नारायण (71) और फिल साल्ट (75) की पहले विकेट के लिए तेज तर्रार साझेदारी की बदौलत केकेआर ने छह विकेट पर 261 रन बनाकर अपना दूसरा उच्चतम स्कोर बनाया। तब केकेआर के कप्तान श्रेयस अय्यर को अंदाजा भी नहीं होगा कि आगे क्या होने वाला है। प्रभसिमरन ने सपाट पिच पर केकेआर गेंदबाजों के खिलाफ धुनाई शुरू की जिससे बेयरस्टो को विस्फोटक पारी की तैयारी के लिए कुछ समय मिल गया। प्रभसिमरन के जाने के बाद रिले रोसाऊ ने 16 गेंद में 26 रन बनाये जबकि फॉर्म में चल रहे शशांक ने आठ छक्के लगाये जो बेयरस्टो के नौ छक्कों से केवल एक कम था।

मैच में 523 रन बने और 42 छक्कों का सर्वकालिक आईपीएल रिकॉर्ड भी बना। लक्ष्य का पीछा करने के दोनों रिकॉर्ड केकेआर के खिलाफ 10 दिनों के अंतराल में और ईडन गार्डन्स में ही बने। 16 अप्रैल को केकेआर छह विकेट पर 223 रन के स्कोर का बचाव करने में असफल रहा था। तब तक यह लक्ष्य का पीछा करने का आईपीएल का संयुक्त रिकॉर्ड था और दोनों ही राजस्थान रॉयल्स द्वारा किया गया। उसने पहले 2000 में मुंबई इंडियंस के खिलाफ और फिर 2024 में केकेआर के खिलाफ ऐसा किया। इन दो हार ने इस सत्र में केकेआर की गेंदबाजी की दुर्दशा को भी उजागर किया है।

संबंधित खबरें...

Back to top button