इंदौरमध्य प्रदेश

Indore: मां की तरह बच्चे ने भी उफनते दूध में पाइस से मारी फूंक, गर्म दूध से इंटरनल पार्ट झुलसे, मौत

इंदौर। शहर में एक छह साल के बच्चे ने मां की नकल करते हुए उफनते दूध को गिरने से रोकने के लिए पाइप से फूंक मारी। इस दौरान खौलता हुआ दूध सांस लेते ही पाइस से अंदर चला गया। गर्म दूध से उसके इंटरनल पार्ट झुलस गए, जिससे बच्चे की मौत हो गई।

गैस पर रखा था दूध, मां कर रही थी दूसरा काम

लसूड़िया पुलिस के अनुसार, घटना फीनिक्स टाउनशिप की है। पिता रामजी प्रसाद ने बताया कि वे काम पर गए थे। घर पर पत्नी रंजू देवी, छह साल का बेटा संजीव कुमार और ढाई साल की बेटी स्वीटी थे। शाम को पत्नी किचन में खाना बनाने गई। उसने दूध को गर्म होने के लिए गैस पर रखा था। वह दूसरा काम में लग गई। इस बीच बेटे संजीव ने देखा कि दूध उफन रहा है तो उसने पटिया लगाकर गैस स्टैंड तक पहुंचा। बच्चे ने प्लास्टिक के पाइप से फूंक मार दी। लेकिन इस बीच बच्चे ने तेजी से वापस सांस खींची, जिससे गर्म दूध उसके मुंह में चला गया। खौलते दूध से उसके इंटरनल पार्ट बुरी तरह से झुलस गए।

गर्म दूध बच्चे की सांस नली में चला

परिजानों ने बच्चे को तत्काल अरबिंदो अस्पताल में भर्ती कराया गया। पिता रामजी प्रसाद का कहना है कि संजीव अकसर उसकी मां को उफनते दूध पर फूंक मारते देखता था, उसने भी वैसा ही करने की कोशिश की, लेकिन उसने पाइप का सहारा ले लिया। फूंकने के बाद बच्चे ने सांस खींच ली। इससे गर्म दूध उसकी सांस नली में चला गया।

ये भी पढ़े:  पश्चिम बंगाल में दर्दनाक हादसा : श्मशान जा रही गाड़ी खड़े ट्रक से टकरा गई, 18 लोगों की मौत

संबंधित खबरें...

Back to top button