
तेहरान। हमास का पॉलिटिकल चीफ इस्माइल हानिये मारा गया है। ईरान के इस्लामिक रिवॉल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स (IRGC) ने इसकी पुष्टि की है। IRGC ने बुधवार को बताया- तेहरान में उसके घर को निशाना बनाकर ब्लास्ट किया गया। इसमें हमास प्रमुख इस्माइल हानिये और उसके एक बॉडीगार्ड की हत्या कर दी गई। ईरान के सरकारी टेलीविजन चैनल ने भी बुधवार तड़के हानिये की हत्या की खबर प्रसारित की।
हमले में बॉडीगार्ड भी मारा गया
ईरान के इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स (IRGC) ने बयान जारी कर कहा है कि हमला तेहरान में हानिये के ठिकाने को निशाना बनाकर किया गया। इसमें हमास चीफ के साथ-साथ उसका एक बॉडीगार्ड भी मारा गया। बता दें कि हमास चीफ इस्माइल हानिये मंगलवार (30 जुलाई) को ईरान के नए राष्ट्रपति मसूद पेजेश्कियान के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुआ। इस दौरान हानिये ने ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनेई से भी मुलाकात की थी।

इजरायल पर हत्या का शक!
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक हानिये की हत्या की जिम्मेदारी अभी तक किसी ने नहीं ली है। हालांकि ईरानी सरकारी चैनलों ने इजरायल को दोषी ठहराना शुरू कर दिया है। हानिये मंगलवार को ईरान के राष्ट्रपति मसूद पेजेशकियन के शपथ ग्रहण समारोह में भाग लेने के लिए तेहरान में थे।
संदेह इजरायल पर गया, क्योंकि इजरायल ने 7 अक्टूबर को हमास के हमले के बाद इस्माइल हानिये और हमास के अन्य नेताओं को मारने की कसम खाई थी। इस हमले में 1,200 से अधिक लोग मारे गए थे और 250 अन्य को बंधक बना लिया गया था। ईरान ने इस बारे में कोई विवरण नहीं दिया कि हानिया की हत्या कैसे हुई।
पिछले साल से जंग जारी
बता दें कि इजरायल और हमास के बीच जंग 7 अक्टूबर 2023 से जारी है। तब हमास ने इजरायल पर हमला कर दिया था, जिसमें 1200 लोग मारे गए थे। दावा है कि अब भी 150 बंधक हमास के कब्जे में है। वहीं, हमास दावा करता है कि इजरायली हमलों में अब तक 39 हजार से ज्यादा फिलिस्तीनी नागरिकों की मौत हो चुकी है।