ताजा खबरराष्ट्रीय

बिहार : CM नीतीश कुमार को धमकी देने वाला सूरत से गिरफ्तार, गूगल से नंबर निकाल दी थी बम से उड़ाने की धमकी

पटना। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को धमकी देने वाले शख्स को गिरफ्तार कर लिया गया है। उसे मंगलवार को गुजरात के सूरत से गिरफ्तार किया गया है। गुजरात क्राइम ब्रांच ने उसे लस्करा से पकड़कर बिहार पुलिस को सौंपा। शख्स ने वॉट्सऐप के जरिए नीतीश को जान से मारने की धमकी दी थी। गूगल से मुख्यमंत्री के ऑफिस का नंबर सर्च कर उसने धमकी दी थी।

आरोपी ने क्यों दी सीएम को धमकी

जानकारी के मुताबिक, पटना के सचिवालय थाने की पुलिस आरोपी को लेकर सूरत से रवाना हो गई है। पटना में उससे आगे की पूछताछ की जाएगी। आरोपी ने बिहार के सीएम को धमकी क्यों दी, वो कहां का रहने वाला है। पुलिस इन सभी बातों को लेकर उससे पूछताछ करेगी।आरोपी ने कुछ दिन पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के ऑफिस का नंबर गूगल से सर्च किया था।

कौन है आरोपी

धमकी देने वाले आरोपी की पहचान अंकित मिश्रा के रूप में हुई है। उसकी उम्र 28 साल बताई जा रही है। उसने 20 मार्च को बिहार के मुख्यमंत्री को बम से उड़ाने की धमकी दी थी। टेक्निकल सर्विलांस के आधार पर सूरत क्राइम ब्रांच ने आरोपी की लोकेशन ट्रेस की और बिहार पुलिस को इसकी जानकारी दी।

पूछताछ में कबूली मैसेज की बात

शुरुआती जांच में सामने आया है कि, आरोपी ने पूछताछ में मैसेज करने वाली बात को कबूल किया। आरोपी सूरत में मजदूरी करता है। उसने बताया कि, उसने गूगल से नंबर निकाला था। आरोपी से पूछताछ कर आगे की जांच की जाएगी।

अन्य राष्ट्रीय खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button