
कान्स फिल्म फेस्टिवल की वजह से एक्ट्रेस हिना खान का दिल टूट गया है। हिना कान्स में अपनी इंडो-इंग्लिश फिल्म Country of Blind के पोस्टर लॉन्च के लिए गई थीं। पर हिना खान को उस वक्त जोर का झटका लगा, जब उन्हें अपने ही देश के पवेलियन में एंट्री नहीं मिली।
क्या है नाराजगी की वजह
हिना ने अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए बताया कि कान्स में जिस दिन इंडियन पवेलियन का इनोग्रेशन किया गया था तब वहां सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर के साथ जाने माने सेलेब्स मौजूद थे। दीपिका पादुकोण, उर्वशी रौतेला, पूजा हेगड़े, तमन्ना भाटिया, सिंगर मामे खान समेत बाकी सेलेब्स नजर आए। लेकिन इस मौके पर हिना को इनवाइट नहीं किया गया था।
दुनियाभर के सितारे करते हैं शिरकत
कान फिल्म फेस्टिवल पर दुनियाभर की निगाहें हैं। ये फिल्म फेस्टिवल इसलिए भी खास होता है कि इसमें दुनियाभर के सितारे शिरकत करते हैं और रेड कार्पेट पर उनका शानदार लुक देखने को मिलता है। इस बार कान फिल्म फेस्टिवल में दीपिका पादुकोण को जूरी मेंबर के रूप में शामिल किया गया है।
हिना ने बयां किया दर्द
हिना खान ने एक इंटरव्यू में इसपर नाराजगी जताई है। हिना खान कहती हैं- हम सभी एक ही इंडस्ट्री से ताल्लुक रखते हैं, सभी यहां पर इंडिया को रिप्रेजेंट करने आए हैं। हर किसी को मालूम था कि मैं अपनी फिल्म का पोस्टर लॉन्च करने आऊंगी, मैं इंडियन पेवेलियन से हूं तो मैं काफी एक्साइटेड थी। इसके बाद हिना ने कहा कि अभी भी इंडस्ट्री में elitist सिस्टम मौजूद है।
हिना ने आगे कहा कि- इंडियन पवेलियन में एक इवेंट हुआ था, वहां सब थे। मुझे इस बात का खेद है क्यों मैं वहां पर नहीं थी, वे घूमर कर रहे थे। मैंने वो वीडियो देखा और अपने देश पर गर्व किया। मैं वहां पर कम से कम ऑडियंस में ही होती, चीयर अप करती।
ये भी पढ़ें- Cannes 2022: अपने लुक्स के लिए ट्रोलर्स के निशाने पर आईं Aishwarya Rai, बोले- बोटोक्स ज्यादा हो गया
कान्स 2022 में टीवी एक्ट्रेस हिना खान अपने हुस्न का जलवा बिखेरने में कोई कसर नहीं छोड़ रही हैं। हिना के अबतक जो भी लुक्स सामने आए हैं उनमें वे कहर ही बरपा रही हैं। हिना खान ने साल 2019 में कान्स में डेब्यू किया था। जब भी वे कान्स के रेड कारपेट पर चली हैं, अपने स्टाइल से फैशन बार हाई ही किया है।