
आमिर खान की बेटी आयरा खान और उनके पति नुपूर शिखरे का वेडिंग लुक इस समय रील्स और वीडियो में चर्चा का विषय बना हुआ है। आयरा ने अपनी वेडिंग में दुल्हन के लिए तय खूबसूरती व पोशाक के मानदंडों को तोड़ते हुए अपने इस बिग-डे को बहुत मिनिमलिस्टिक रखा। आयरा ने वेलवेट ब्लाउज, सिंपल एंब्रॉयडरी वाली हेरम पेंट, स्पोर्टी वॉच और ब्लैक कोल्हापुरी फुटवियर में अपना लुक कंपलीट किया। आयरा के इस लुक के बाद माना जा रहा है कि वेडिंग डे को बहुत कुछ हैवी और दिखावटी तौर- तरीकों से परे लेकर जाने की यह शुरुआत हो सकती है। इस बारे में फैशन एक्सपर्ट का कहना है कि यह न्यू फैशन होगा और मनोविशेषज्ञों का मानना है कि दूसरों की पसंद की बजाए अपनी चॉइस के मुताबिक सजनेसंवर ने की इस पहल को मनोबल मिलेगा। यह मैसेज उन लोगों के लिए है, जो मजबूरी में शादी वाले दिन हैवी मेकअप, ड्रेसिंग, और फोटोग्राफी के ओवरलोड में दबे रहते हैं।
पॉजिटिव मैसेज देती है यह पहल
बाजारवाद ने हमारी मन:स्थिति को इस तरह का कर दिया है कि हमें दूसरों जैसा दिखने की आदत पड़ गई है भले ही हम वैसा दिखने में सहज हों या नहीं। शादियों के मामले में फोटोग्राफी से लेकर कॉस्ट्यूम तक में अतिरेक देखा जा रहा है। शादी की मुख्य भावना गौण रह जाती है और सिर्फ खूबसूरत दिखने पर सारा फोकस हो जाता है। जब सेलेब्स इस तरह की पहल करते हैं तो समाज पर इसका असर पड़ता है। आयरा खान में शादी में काफी सिंपल लुक रखा और वो काफी खुश व कंफर्टेबल दिखीं। इससे उन ब्राइड्स को मोटिवेशन मिलेगा जो खूबसूरत दिखने के अतिरिक्त दवाब से मुक्त होना चाहती हैं। -डॉ. सत्यकांत त्रिवेदी, मनोचिकित्सक
स्टीरियोटाइप तोड़कर मिसाल पेश की
आयरा खान कभी भी बहुत सजी-संवरी नहीं दिखतीं। वे कभी भी अपनी ड्रेसिंग व लुक को लेकर बहुत कॉन्शियस नहीं दिखतीं। कभी उन्हें मेकअप या महंगी चीजें कैरी करते नहीं देखा जाता। उन्होंने अपने इसी एटीट्यूड को फॉलो करते हुए शादी वाले दिन भी खुद को अपनी स्थापित इमेज से अलग नहीं दिखाया, जो स्पोर्टी लुक रिस्ट वॉच या कोल्हापुरी फुटवियर वो रेगुलर पहनती हैं, वैसी ही शादी वाले दिन भी पहने दिखीं। शादी के दिन कपल को खूबसूरत दिखने के दबाव से मुक्त करने की पहल के रूप में इसे देखना चाहिए। आयरा ने इस धारणा को तोड़ा है कि सजना-संवरना बहुत जरूरी है। -खुशबू पटेल, फैशन डिजाइनर