मुंबई। रातों-रात इंटरनेट स्टार बनीं रानू मंडल अपने एक-दो गाने के बाद गायब सी हो गईं। 2019 में एक प्यार का नगमा है गाकर फेमस हुईं रानू मंडल पिछले कई महीनों से कहां हैं और क्या कर रही हैं किसी को नहीं पता। जितनी जल्दी उन्हें शोहरत मिली उतनी ही जल्दी वह गुमनाम भी हो गईं। वहीं अब रानू मंडल एक बार फिर से सुर्खियों में आ गई हैं।
फिर से लौटीं रानू
इंस्टाग्राम पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, इस वीडियो में रानू श्रीलंकाई गाना ‘Manike Mange Hite’ गाते हुए दिखाई दे रही हैं। हमेशा साड़ी में नजर आने वाली रानू इस बार लाल रंग की टी शर्ट में दिखाई दे रही हैं। सोशल मीडिया पर जहां कुछ लोग यह कहकर रानू मंडल को ट्रोल कर रहे हैं कि फिर से फेमस होने के लिए लौटी हैं। वहीं कुछ ने उनका सपोर्ट किया है कि ऐसे किसी को जज नहीं करना चाहिए। एक अन्य यूजर ने लिखा,’अब ना इसको कोई देखना पसंद करता है और ना ही सुनना’।
हिमेश रेशमिया ने दिया था मौका
मशहूर संगीतकार हिमेश रेशमिया ने रानू को अपनी फिल्म में गाने का मौका दिया था। फिल्म का गाना ‘तेरी-मेरी कहानी’ काफी हिट हुआ था। इसके बाद एक फैन द्वारा सेल्फी मांगने पर गुस्सा करने के चलते वो काफी ट्रोलिंग का शिकार भी हुई थीं। इसके साथ ही वह कई रियलिटी शो भी बतौर गेस्ट बुलाई गई हैं। रानू मंडल को कई पब्लिक इवेंट में भी देखा गया है।
मिल रहे रिस्पॉन्स से खुश
गाना Manike Mage Hithe मूलत: सिंहला भाषा में है जिसे श्रीलंका की रहने वाली योहानी ने गाया है। गाने को भारत में जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है। सोशल मीडिया पर सितारों से लेकर आम लोग तक इस गाने पर वीडियो बनाते हुए दिखे।
रानू मंडल की बायोपिक
बात रानू मंडल की करें तो जल्द ही उनकी बायोपिक भी आने वाली है। फिल्म का नाम ‘मिस रानू मारिया’ है और इसे ऋषिकेश मंडल निर्देशित कर रहे हैं। फिल्म में रानू मंडल का मुख्य किरदार बंगाली और हिंदी फिल्मों में काम कर चुकीं अभिनेत्री इशिका डे कर रही हैं। इशिका फिल्म ‘लाल कप्तान’ और वेब सीरीज ‘सेक्रेड गेम्स’ में नजर आ चुकी हैं।