ताजा खबरराष्ट्रीय

Maharashtra Assembly Election : फडणवीस का नाम तय! फिर भी मान-मनौवल के लिए पर्यवेक्षक भेजेगी भाजपा, विधायकों से ली जाएगी राय

मुंबई। महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के तीन दिन बाद भी मुख्यमंत्री के नाम को लेकर स्थिति साफ नहीं हो पाई है। बीजेपी ने मुख्यमंत्री के चयन के लिए आज या कल पर्यवेक्षक भेजने का फैसला किया है, जो विधायकों से रायशुमारी करके मुख्यमंत्री का नाम का ऐलान करेंगे। हालांकि, देवेंद्र फडणवीस बतौर सीएम तय माने जा रहे हैं, लेकिन एकनाथ शिंदे के नाम को लेकर भी शिवसेना (शिंदे गुट) में मांग है। वहीं, अजीत पवार सीएम के रूप में पहले ही फडणवीस को समर्थन दे चुके हैं।

एकनाथ शिंदे का सौंप चुके हैं इस्तीफा

मंगलवार को मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन से मुलाकात कर अपना इस्तीफा सौंपा। इस दौरान उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और अजित पवार भी मौजूद थे। चूंकि विधानसभा का कार्यकाल 26 नवंबर को समाप्त हो रहा है, इसलिए नए मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण तक शिंदे कार्यवाहक मुख्यमंत्री के रूप में बने रहेंगे। बता दें, शिंदे ने 28 जून 2022 से 26 नवंबर 2024 तक महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री के रूप में कार्य किया। इस्तीफे के बाद बीजेपी ने मुंबई में अपने विधायकों की बैठक बुलाई है, जहां देवेंद्र फडणवीस को पार्टी का नेता चुना जाएगा।

फडणवीस का नाम लगभग तय

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, बीजेपी में देवेंद्र फडणवीस का नाम नए मुख्यमंत्री के तौर पर लगभग फाइनल हो चुका है। आज उनके नाम की आधिकारिक घोषणा होने की संभावना है। अगर फडणवीस मुख्यमंत्री बनते हैं, तो पहले की तरह ही दो उपमुख्यमंत्री रहेंगे। एनसीपी से अजित पवार और शिवसेना से किसी नए विधायक को यह जिम्मेदारी मिल सकती है।

तीनों दलों की कमेटी और नई सरकार का एजेंडा

सूत्रों के अनुसार, नई सरकार का एजेंडा तय करने के लिए तीनों दलों बीजेपी, शिवसेना और एनसीपी की एक कमेटी बनाई जा सकती है। इस कमेटी के प्रमुख एकनाथ शिंदे हो सकते हैं। हालांकि, शिवसेना प्रवक्ता कृष्ण हेगड़े ने इस खबर को खारिज कर दिया है।

बीजेपी कार्यकर्ताओं फडणवीस को देखना चाहते हैं सीएम

बीजेपी सूत्रों का कहना है कि इतने बड़े जनादेश के बाद पार्टी कार्यकर्ता चाहते हैं कि महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री बीजेपी से हो। चुनाव में बीजेपी को 132 सीटों पर जीत मिली है, जबकि शिवसेना (शिंदे गुट) ने 57 और एनसीपी (अजित पवार गुट) ने 41 सीटें जीती हैं।

ढाई-ढाई साल का फॉर्मूला चर्चा में

हालांकि, इस बीच ऐसी भी अटकलें हैं कि मुख्यमंत्री पद को लेकर ढाई-ढाई साल का फॉर्मूला हो सकता है। ऐसी संभावना है कि पहले ढाई साल के लिए एकनाथ शिंदे मुख्यमंत्री पद चाहते हैं, जबकि उसके बाद यह पद देवेंद्र फडणवीस को दिया जाएगा। हालांकि, बीजेपी फडणवीस के नाम पर जोर दे रही है और अजित पवार गुट ने भी उनका समर्थन किया है।

बीजेपी की मुंबई बैठक और पर्यवेक्षकों की रायशुमारी के बाद मुख्यमंत्री का नाम जल्द तय होने की उम्मीद है।

ये भी पढे़ं- Morena Blast : 11 घंटे बाद मिले मां-बेटी के शव, मृतकों की संख्या बढ़कर चार, पटाखा और बारूद के विस्फोट से पांच मकान ढहे

 

संबंधित खबरें...

Back to top button