
कहते हैं प्यार में लोग जान दे देते हैं और जान ले भी लेते हैं। कुछ ऐसा ही मामला मप्र के सागर जिले में सामने आया है। जहां प्रेम प्रसंग के चलते एक सिरफिरे प्रेमी ने प्रेमिका को गोली मार दी। इसके बाद खुद को गोली मार ली। इसमें युवक की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि पीठ में गोली लगने से लड़की की गंभीर रूप से हालत हो गई। जिसका अस्पताल में इलाज चल रहा है।
ये भी पढ़ें: लव स्टोरी का खौफनाक अंत : एक ही फंदे से लगाई जीजा-साली ने फांसी, 9 दिन से थे लापता
खेत पर ले जाकर मारी गोली
खिमलासा थानांतर्गत आने वाले इनायतपुर गांव में रहने वाले रामजी पिता साहब सिंह यादव (28) का गांव की ही एक 17 वर्षीय किशोरी के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था। पुलिस के अनुसार किशोरी अपने घर के बाहर खड़ी थी। तभी रामजी यादव आया और जबरदस्ती किशोरी और उसके छोटे भाई को साथ ले गया। खेत पर दोनों के बीच कहासुनी के बाद किशोरी को गोली मार दी। गोली नाबालिग की पीठ में लगी है। इसके बाद युवक ने खुद की कनपट्टी पर गोली मार ली। घटना में युवक की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना पर मृतक के परिवार वाले मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने घायल युवती को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया।
गांव में पुलिस बल किया तैनात
पुलिस ने मामले में शव का पंचनामा बनाकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। प्रकरण दर्ज कर जांच की जा रही है। प्रथम दृष्टया प्रेम प्रसंग के चलते वारदात होना बताया जा रहा है। एफएसएल टीम मौके पर साक्ष्य जुटा रही है। आरोपी के खिलाफ हत्या का प्रयास, अपहरण की धाराओं में प्रकरण दर्ज किया है। वहीं दूसरा मामला मर्ग का कायम किया है। वहीं दूसरी ओर इस घटना से गांव में तनाव की स्थिति है। एहतियात के तौर पर गांव में पुलिस बल तैनात किया गया है।