ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

‘एक पेड़ मां के नाम’ : जंबूरी मैदान में CM डॉ. मोहन यादव ने रोपा पौधा, कहा- MP में 5.5 करोड़ पौधे लगाए जाएंगे

भोपाल। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने राजधानी के जंबूरी मैदान में शनिवार को आंवले का पौधा रोपा। इसके साथ ही उन्होंने ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान की शुरुआत की। सीएम ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जिस प्रकार से इस अभियान का आह्वान किया था, आज पूरा देश, प्रत्येक नागरिक एक पेड़ मां के नाम लगा रहा है। इस अभियान को रेखांकित करते हुए मध्य प्रदेश सरकार ने साढ़े 5 करोड़ पेड़ लगाने का निर्णय किया है। उसी सिलसिले में आज अलग-अलग जिलों में ये अभियान चलाया जा रहा है।

भोपाल में आज 12 लाख पौधे लगाए जाएंगे

सीएम ने कहा कि भोपाल करीब 40 लाख पौधे लगाने वाला है, जिसमें आज ही के दिन 12 लाख पौधे लगाने का निर्णय किया गया है। इंदौर में 51 लाख, जबलपुर में 12 लाख पौधे लगेंगे।

देखें VIDEO – https://x.com/psamachar1/status/1809484649111933212

कार्यक्रम में ये दिग्गज रहे मौजूद

इस कार्यक्रम में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा, प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद, प्रदेश सरकार के मंत्री विश्वास सारंग, कृष्णा गौर, राज्यमंत्री राधा सिंह, विधायक रामेश्वर शर्मा, भगवान दास सबनानी,महापौर मालती राय, जिला अध्यक्ष बीजेपी सुमित पचौरी सहित जनप्रतिनिधि विभिन्न सामाजिक संगठनों के लोग मौजूद रहे। इस दौरान सीएम मोहन यादव ने डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती पर भी सभी को बधाई दी। उन्होंने कहा कि हम सबको स्मरण करना चाहिए, एक ऐसे महापुरुष जिन्होंने अपने जीवन काल में भारत के मुकुटमणि जम्मू कश्मीर में जो भूमिका निभाई उसे कोई भूलेगा नहीं।

ये भी पढ़ें- शहडोल में ऑटो-ट्रेलर की भीषण टक्कर, एक ही परिवार के 4 लोगों की मौत

संबंधित खबरें...

Back to top button