अन्यखेलताजा खबर

नवदीप ने पुरुष भाला फेंक एफ41 में रजत पदक जीता

भारत ने अब तक 6 गोल्ड, 10 सिल्वर और 13 ब्रॉन्ज मेडल जीते

पेरिस। भारत के नवदीप सिंह ने शनिवार को पेरिस पैरालिंपिक में पुरुषों की रोमांचक भाला फेंक एफ41 स्पर्धा के फाइनल में दमदार प्रदर्शन के साथ रजत पदक हासिल किया। हरियाणा के 23 वर्षीय पैरा- एथलीट ने अपने दूसरे प्रयास में 46.39 मीटर का व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ थ्रो किया, जिससे वह दूसरे स्थान पर पहुंच गए। लेकिन यह उनके तीसरा थ्रो ने स्टेडियम को रोमांचित कर दिया।

नवदीप ने 47.32 मीटर के थ्रो के साथ पैरालिंपिक रिकॉर्ड तोड़ दिया और बढ़त बना ली। ईरान के बेइत सयाह सादेघ ने हालांकि अपने पांचवें प्रयास में 47.64 मीटर के थ्रो के साथ नवदीप के पैरालंपिक रिकॉर्ड को पीछे छोड़ नया रिकॉर्ड कायम करते हुए स्वर्ण पदक अपने नाम किया। नवदीप के रजत से पैरालिंपिक में भारत की पदक संख्या को 28 तक पहुंचा गई।

संबंधित खबरें...

Back to top button