
हेमंत नागले, इंदौर। शहर के चंदन नगर थाना क्षेत्र के पास कलारिया गांव के स्कूल में शिक्षिका के साथ धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। महिला ने पुलिस को बताया कि, शनिवार को एक अज्ञात व्यक्ति स्कूल में आया और महिला के पैर पढ़ते हुए उसने 21 हजार रुपए स्कूल में डोनेशन देने की बात कही। जिसके बाद आरोपी ने शिक्षिका को अपनी बातों में उलझाया और उसके सोने के जेवर लेकर फरार हो गया। वहीं पुलिस मामले की जांच कर रही है।
क्या है पूरा मामला
चंदन नगर थाना प्रभारी ने बताया कि, शनिवार को कलारिया गांव के स्कूल में पढ़ाने वाली एक शिक्षिका के साथ धोखाधड़ी हुई है। शिक्षिका ने अपनी शिकायत में बताया कि, एक अज्ञात व्यक्ति स्कूल में आया और महिला के पैर पढ़ते हुए उसने 21 हजार रुपए स्कूल में डोनेशन देने की बात कही। शिक्षिका ने जब उससे इसकी वजह पूछी तो आरोपी ने कहा कि उसकी एक मनोकामना पूरी हो गई है। जिसकी वजह से वह बच्चों के लिए डोनेशन देना चाहता है।
आरोपी ने शिक्षिका को बातों में उलझाया
महिला को अज्ञात आरोपी ने कई देर तक अपनी बातों में उलझाकर रखा। जिसके बाद आरोपी ने उससे बोला कि, मुझे सोने के कुछ गहने चाहिए जिसके बाद मे तुम्हें 21 हजार दे दूंगा। महिला ने अपने 4 तोले के सोने की चूड़ी और अन्य गहने आरोपी को दे दिए। जिसके बाद आरोपी ने उसे एक पोटली दी और वहां से चले गया। महिला शिक्षिका ने जब वो पोटली खोली तो उसमें पैसे नहीं थे। शिक्षिका ने इसकी शिकायत थाने में दर्ज करवाई। वहीं पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आरोपी का विनय बताया जा रहा है।