राष्ट्रीय

ALH Dhruv Helicopter: टेस्टिंग के दौरान कराई ALH ध्रुव हेलिकॉप्टर की आपात लैंडिंग, टला बड़ा हादसा

नई दिल्ली। केरल के कोच्चि में रविवार को भारतीय तटरक्षक बल के ALH ध्रुव मार्क-3 हेलिकॉप्टर की जबरन लैंडिंग करानी पड़ी। इसके साथ बड़ा हादसा टला। रिपोर्ट्स के अनुसार, ये घटना तक की है, जब जब सेना के पायलट हेलिकॉप्टर की टेस्टिंग कर रहे थे। चॉपर करीब 25 फीट की ऊंचाई पर था, तभी उसे जबरन लैंडिंग करनी पड़ी।

घटना के बाद आईसीजी एएलएच ध्रुव बेड़े के संचालन को फिर से शुरू करने की दिशा में काम कर रहा है। बता दें कि मुंबई के तट पर आठ मार्च को नौसेना के एक हेलिकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया था।

हेलिकॉप्टर ने टेस्टिंग उड़ान भरी थी।

गौरतलब है कि कई बार तकनीकी खराबी के चलते हेलिकॉप्टर और विमानों की आपात लैंडिंग करानी पड़ती है। सूत्रों ने बताया कि हेलिकॉप्टर ने टेस्टिंग उड़ान भरी थी। हेलीपैड से उड़ान भरते की हेलिकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस दौरान एक घायल होने की खबर है। प्रारंभिक सूचनाओं के अनुसार एक व्यक्ति के हाथ की हड्डी टूट गई है। ‘तटरक्षक एन्क्लेव’ सीआईएएल परिसर में स्थित है।

जांच के दिए आदेश

भारतीय तटरक्षक बल के मुताबिक, टेकऑफ के तुरंत बाद जब सीजी 855 जमीन से लगभग 30-40 फीट ऊपर था, साइकिलिक कंट्रोल ने प्रतिक्रिया नहीं दी। पायलट ने नियंत्रण के साथ अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर रनवे को प्रभावित करने से बचने के लिए हेलिकॉप्टर को मुख्य रनवे से दूर किया। इसके बाद क्रू की जान बचाने के लिए लैंडिंग को यथासंभव हद तक ठीक से कराने के प्रयास किए गए। हेलिकॉप्टर बाईं ओर मुड़ा और मुख्य रनवे के बाईं ओर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। सभी चालक दल सुरक्षित हैं। विमान के रोटर और एयरफ्रेम को नुकसान पहुंचा है। भारतीय तटरक्षक बल ने दुर्घटना के कारणों की जांच के लिए आदेश दिए हैं।

इसी महीने उड़ान भरने पर लगी थी रोक

बताया जा रहा है कि एएलएच ध्रुव हेलिकॉप्टरों के उड़ान भरने पर लगी रोक को हटाने के लिए इंडियन कोस्ट गार्ड लगातार काम कर रही है। इसी महीने मुंबई तट पर एक दुर्घटना के बाद रक्षा बलों ने एएलएच ध्रुव हेलीकॉप्टरों के उड़ान भरने पर एहतियाती तौर पर रोक लगा दी गई थी।

राष्ट्रीय खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button