
इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर शहर स्थित खजराना थाना क्षेत्र में आग लगने की घटना के बाद हड़कंप मच गया है। कबाड़ की दुकान में अचानक भीषण आग लग गई। आनन-फानन में स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और आग बुझाने का प्रयास किया। लेकिन आग इतनी भीषण लगी है कि इस पर काबू पाने में मुश्किल आ रही है। सूचना मिलने पर पुलिस और दमकल दस्ता मौके पर पहुंच गया है। फिलहाल, आग पर काबू पाने का प्रयास जारी है। हालांकि, अभी तक आग लगने के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है। जानकारी के मुताबिक, हादसे में किसी भी तरह की कोई जनहानि की खबर सामने नहीं आई है।
#इंदौर : खजराना थाना क्षेत्र के कबाड़ दुकान में लगी भीषण #आग। दमकल दस्ता और पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे। आग लगने का कारण अज्ञात, कोई जनहानि नहीं। देखें #Video#Fire @MPPoliceDeptt #Indore #MPNews #PeoplesUpdate pic.twitter.com/oBYObKM7py
— Peoples Samachar (@psamachar1) June 6, 2023
(इनपुट – हेमंत नागले)