भोपालमध्य प्रदेश

अवैध गैस रिफिलिंग करने वालों पर एक्शन : टूटे सरकारी क्वार्टर में मिले 64 सिलेंडर, 2 बाइक-एक कार समेत रिफलिंग का सामान जब्त

भोपाल। राजधानी में गैस रिफिलिंग के अवैध कारोबार का खुलासा हुआ। मंगलवार को एक टूटे सरकारी क्वार्टर में घरेलू गैस सिलेंडर का जखीरा मिला। एसडीएम और तहसीलदार ने दबिश देकर 64 घरेलू सिलेंडर बरामद किए। मौके से गैस रिफिलिंग की 4 मशीनें, 2 बाइक समेत 1 कार भी जब्त की गई।

टूटे क्वार्टर में मिला सिलेंडर का जखीरा

जिला प्रशासन की इस कार्रवाई के दौरान पुलिस और खाद्य विभाग की टीम भी पहुंची। ये मामला टीटी नगर स्थित प्लेटिनम प्लजा के सामने स्मार्ट सिटी एरिया में टूटे सरकारी क्वार्टर है। भोपाल एसडीएम संजय श्रीवास्तव और तहसीलदार अविनाश मिश्र को सूचना मिली थी कि टूटे क्वार्टर में घरेलू गैस सिलेंडर का जखीरा है और यहां पर अवैध तरीके से कारों में गैस रिफिलिंग की जा रही है। सूचना के बाद एसडीएम और तहसीलदार टीम के साथ मौके पर पहुंचे, जहां सिलेंडर का जखीरा देख टीम की आंखें खुली रह गईं।

कार्रवाई के दौरान मौके से कार और गैस रिफिलिंग की मशीनें जब्त की गई।

गैस रिफिलिंग की 4 मशीनें जब्त

तहसीलदार मिश्र ने बताया कि उक्त क्वार्टर पर मुजफ्फर अली और उसके साथी गैस रिफिलिंग करते हैं। कार्रवाई के दौरान मौके से मुजफ्फर को पकड़ लिया है, उसके बाकी साथी भाग निकले। यहां से कुल 64 घरेलू गैस सिलेंडर जब्त किए गए हैं। वहीं, एक कार, 4 मशीनें और 2 बाइक भी जब्त की हैं।

ये भी पढ़ें: भोपाल में सफाईकर्मियों का ‘चरण वंदन’ : मंत्री-विधायक ने पखारे पांव, तिलक लगाकर किया सम्मान; देखें VIDEO

खाद्य विभाग करेगा आगे की कार्रवाई

तहसीलदार मिश्र ने जानकारी देते हुए कहा कि मौके से जब्त सिलेंडर, कार, बाइक और रिफिलिंग मशीनों को जब्त करने के बाद खाद्य विभाग की सुपूर्दगी में सौंप दी गई। आगे की कार्रवाई खाद्य विभाग की टीम करेगी।

मध्य प्रदेश की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button