
भोपाल। कुछ दिन पहले भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फिल्मों को लेकर बयानबाजी करने वाले पार्टी नेताओं को नसीहत दी थी। जिसका असर अब देखने को मिल रहा है। मध्य प्रदेश के गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा के सुर बदले गए हैं। फिल्म ‘पठान’ का टीजर और ‘बेशर्म रंग’ गाना रिलीज होने पर मुख्य रूप से विरोध करने वाले मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने आज इस फिल्म की रिलीज होने पर विरोध प्रदर्शन कर रहे लोगों को ही नसीहत देते हुए विरोध न करने की अपील की है।
‘फिल्म का विरोध नहीं होना चाहिए’
मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि ‘पठान’ फिल्म का विरोध नहीं होना चाहिए। इस फिल्म में जो आपत्तिजनक चीजें थी, उसे हटा दिया गया है। सेंसर बोर्ड के कहने पर फिल्म में संशोधन हो गया है। उन्होंने यह भी कहा कि विरोध करने वालों को हम समझाएंगे।
पहले मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने क्या कहा था ?
इससे पहले गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने कहा था कि फिल्म के गाने ‘बेशरम रंग’ में वेशभूषा प्रथम दृष्टया बेहद आपत्तिजनक है। साफ दिख रहा है कि यह गाना दूषित मानसिकता के कारण फिल्माया गया है। वैसे भी दीपिका पादुकोण टुकड़े – टुकड़े गैंग की समर्थक रही हैं, JNU वाले मामले में वे समर्थन करने पहुंचीं थी। इसलिए मैं यह निवेदन करूंगा कि इसके दृश्यों को ठीक करें। वेशभूषा को ठीक करें। अन्यथा मध्य प्रदेश में इस फिल्म को अनुमति दी जाए या नहीं दी जाए ? यह विचारणीय प्रश्न होगा।
HD प्रिंट में ‘पठान’ लीक
रिलीज के कुछ ही घंटों बाद फिल्म मेकर्स को बड़ा झटका लगा है। दरअसल पठान के लीक होने की खबर आ रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, Tamilrockers, Filmy4wap, Filmyzilla, Mp4movies, Pagalworld, और Vegamovies जैसी वेबसाइट्स ने शाहरुख खान की ‘पठान’ को लीक कर दिया है। वेबसाइट्स पर पठान का एचडी प्रिंट बताया जा रहा है।
आतंकियों से एक साथ लड़ते दिखे ‘पठान’ और ‘टाइगर’
‘पठान’ में सलमान खान का 10 मिनट का कैमियो है। सिनेमाहॉल में बैठे दर्शकों में से कई लोगों ने ट्विटर पर सलमान के इस कैमियो की झलक दिखाई है। सलमान फिल्म में टाइगर के किरदार में हैं और ‘पठान’ को आतंकियों के चंगुल से बचाते हुए दिख रहे हैं। दोनों को साथ में एक्शन और फाइट करते देखा जा सकता है।
ये भी पढ़ें- भोपाल में ‘पठान’ मूवी का सिनेमाघरों के बाहर विरोध प्रदर्शन, टिकट काउंटर बंद कराए; जबलपुर में पोस्टर में लगाई आग