ताजा खबरराष्ट्रीय

‘प्लेन उड़ाने वाला हूं…’ कानपुर एयरपोर्ट पर बम की अफवाह से मचा हड़कंप, आरोपी एक घंटे में गिरफ्तार

सुरक्षा एजेंसियों में मची अफरा-तफरी

कानपुर के चकेरी एयरपोर्ट पर उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब एक अनजान नंबर से कॉल आया और कहा गया, “प्लेन को उड़ाने वाला हूं, संभल जाओ!” इस कॉल के बाद एयरपोर्ट को हाई अलर्ट पर रखा गया और तुरंत बम निरोधक दस्ता, डॉग स्क्वॉड और स्पेशल फोर्स को तैनात कर दिया गया।

यात्रियों में डर, अधिकारी सतर्क

इस अचानक मिली धमकी के बाद यात्रियों में दहशत फैल गई। कुछ उड़ानें रोक दी गईं, लोगों को एयरपोर्ट से बाहर निकाला गया और हर कोने की गहन जांच की गई। वहीं, अधिकारी पूरी तरह सतर्क होकर स्थिति को संभालने में जुटे रहे।

एक घंटे में पकड़ में आया आरोपी

डीसीपी ईस्ट श्रवण कुमार सिंह ने बताया कि कॉल मिलते ही पुलिस ने तकनीकी सर्विलांस के जरिए कॉल करने वाले की लोकेशन ट्रेस की। महज एक घंटे के अंदर आरोपी मोहित सिंह को नौबस्ता के यशोदा नगर से गिरफ्तार कर लिया गया।

‘मजे के लिए दी थी धमकी’

पूछताछ में पता चला कि आरोपी मानसिक रूप से अस्थिर और ‘सिरफिरा’ किस्म का व्यक्ति है। उसने स्वीकार किया कि उसने सिर्फ मजे के लिए यह धमकी दी थी। उसने यह तक कहा कि, “72 सीटर प्लेन चंद मिनटों में उड़ जाएगा!” जिससे अधिकारियों की चिंता और बढ़ गई।

मुकदमा दर्ज, जल्द भेजा जाएगा जेल

पुलिस ने आरोपी के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है और जल्द ही उसे जेल भेजा जाएगा। चकेरी थाने में उसकी पूछताछ जारी है।

पुलिस की अपील : अफवाह से बचें, सतर्क रहें

कानपुर पुलिस ने जनता से अपील की है कि ऐसी अफवाहें फैलाने से बचें और अगर कोई संदिग्ध गतिविधि दिखे, तो तुरंत पुलिस को सूचना दें। फिलहाल चकेरी एयरपोर्ट पूरी तरह सुरक्षित है, लेकिन एक झूठे कॉल ने पूरे सिस्टम को हिला कर रख दिया।

संबंधित खबरें...

Back to top button