
सतना। नए साल के पहले दिन शहर में गैस सिलेंडर का विस्फोट हो गया। धमाके की आवाज से आसपास का इलाका दहल गया। एक चाय की दुकान में गैस सिलेंडर में आग लगने के बाद ब्लास्ट हुआ है। आग की लपटें काफी दूर तक नजर आई, जिससे अफरा तफरी का महौल निर्मित हो गया। इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई।
आग का गोला बनी दुकान
जानकारी के अनुसार, कोतवाली थाना क्षेत्र के चांदनी सिनेमा के पास एक चाय नास्ते की दुकान में अचानक से आग लग गई। इस बीच दुकानदार और वहां मौजूद लोगों ने आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन आग फैलने लगी तो दुकान से सभी लोग भागकर सड़क पर आ गए। तभी कुछ सेकेंड में गैस सिलेंडर में जबरदस्त विस्फोट हो गया। धमाके से पूरा इलाका दहल गया और अफरा तफरी मच गई।
#सतना : बाजार में धमाके के साथ फटा गैस सिलेंडर, ब्लास्ट होने से मची अफरा-तफरी#Blast #MPNews #PeoplesUpdate #GasCylinder pic.twitter.com/Ryh6syvB9x
— Peoples Samachar (@psamachar1) January 1, 2023
सिलेंडर में हुए ब्लास्ट से आग पूरी दुकान को आगोश में ले लिया और दुकान धू-धू कर जलने लगी। घटना की सूचना पुलिस और दमकल मौके पर पहुंचे। दमकल कर्मियों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। जब तक दुकान पूरी तरह जलकर बर्बाद हो गई।
बमुश्किल पाया आग पर काबू
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि विस्फोट की आवाज काफी दूर तक सुनाई दी। साथ ही आग की लपटों को भी काफी दूर से देखा जा सकता था। बताया जा रहा है कि दो सिलेंडर फटे हैं। घनी आबादी वाला क्षेत्र होने के कारण बमुश्किल आग पर काबू पाया गया। आग से दुकान का सभी सामान जलकर खाक हो गया। दुकान में करीब ढाई से तीन लाख का सामान रखा था।
होटल संचालक की बिगड़ी तबीयत
फिलहाल, सिटी कोतवाली थाना पुलिस हादसे की जांच कर रही। आसपास के लोगों का कहना है कि नववर्ष के साथ रविवार के कारण इलाके की अधिकांश दुकानें बंद थीं। हादसे के बाद होटल संचालक की तबीयत भी बिगड़ गई। जिन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
ये भी पढ़ें: Indore News : बिल्डिंग से कूदकर युवती ने किया सुसाइड, सॉफ्टवेयर इंजीनियर थी, जांच में जुटी पुलिस