भोपालमध्य प्रदेश

VIDEO : कांस्टेबल ने शराब के नशे में छात्र को पीटा… छात्रा से की बदतमीजी; एडिशनल डीसीपी ने किया सस्पेंड

भोपाल। राजधानी के एक कांस्टेबल द्वारा छात्र-छात्राओं से बदतमीजी करने का मामला सामने आया है। शराब के नशे में धुत कांस्टेबल ने कहा कि अय्याशी करते हो और छात्र की पिटाई कर दी। मौके पर भीड़ जुटने पर कांस्टेबल भाग निकला। घटना का वीडियो वायरल होने के बाद एडिशनल डीसीपी राजेश सिंह भदौरिया ने कांस्टेबल को पहले लाइन अटैच किया और जांच के बाद सस्पेंड कर दिया।

आपस में बात कर रहे थे छात्र-छात्रा

जानकारी के मुताबिक, एमपी नगर थाने में पदस्थ कांस्टेबल प्रशांत तिवारी ने छात्र-छात्रा से बदतमीजी की। रचना टॉवर के सामने सुभाष नगर विश्राम घाट के एंट्री गेट के पास छात्र-छात्रा खड़े होकर बात कर रहे थे। इसी बीच नशे में धुत कांस्टेबल वहां पर आ गया। उसने छात्र से वहां खड़े रहने की वजह पूछी। छात्र ने बताया कि वे दोनों स्टूडेंट हैं और साथ में पढ़ते हैं। इस पर कांस्टेबल ने उन्हें धमकाया कि तुम लोग अय्याशी कर रहे हो।

जब छात्र-छात्रा वहां से जाने लगे तो कांस्टेबल पीछे से आया और छात्र के साथ मारपीट शुरू कर दी। उसके कपड़े उतरवाने लगा। ये घटना गुरुवार शाम 5.30 बजे की बताई जा रही है।

लोगों ने घेरा तो भाग गया कांस्टेबल

हंगामा देख मौके पर भीड़ जमा होने लगी। लोगों ने कांस्टेबल को घेर लिया। इस दौरान कांस्टेबल ने लोगों को वीडियो बनाने से रोका। इसी बीच, गोविंदपुरा पुलिस की गाड़ी पहुंच गई। कांस्टेबल ने गाड़ी को देखा और भाग निकला। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि लड़का-लड़की खुद को माखनलाल विश्वविद्यालय के स्टूडेंट्स बता रहे थे। उन्होंने पुलिस से शिकायत करने से मना कर दिया।

ये भी पढ़ें: मुरैना में ट्रैफिक पुलिस के हेड कांस्टेबल को भीड़ ने पीटा, लोडिंग वाहन को रोकने पर हुआ विवाद; देखें VIDEO

कांस्टेबल को किया सस्पेंड

घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। एडिशनल डीसीपी राजेश सिंह भदौरिया ने बताया कि पहले उसे लाइन अटैच किया गया। जांच के बाद निलंबन की कार्रवाई की गई। बता दें कि इससे पहले भी शराब के नशे में आरक्षकों का वीडियो वायरल हो चुका है।

मध्य प्रदेश की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button