इंदौरमध्य प्रदेश

मातम में बदला होली का जश्न: होलिका दहन पर डांस करते हुए युवक ने अपने सीने में घोंपा चाकू, मौत

इंदौर के बाणगंगा में होलिका दहन के कार्यक्रम में डांस करते-करते एक युवक ने खुद ही अपने सीने में चाकू घोंप लिया। मौके पर मौजूद लोगों ने उसे गंभीर अवस्था में अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां इलाज के दौरान उसने उसकी मौत हो गई। इस घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

होलिका दहन के प्रोग्राम में डीजे पर डांस कर रहा था युवक

यह घटना इंदौर के बाणगंगा थाना क्षेत्र के गोविंद कॉलोनी की है। यहां रहने वाला युवक गोपाल (38) होलिका दहन के प्रोग्राम में डीजे पर डांस कर रहा था। गाने पर नाचते हुए उसने हाथ में एक चाकू लिया और खुद के सीने में मारने का एक्शन करने लगा। इस दौरान चाकू गोपाल के सीने में गहराई तक घुस गया और खून बहने लगा। गेापाल के सीने से खून बहता देख, उसे अस्पताल ले जाया गया। जहां उसने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।

डांस कर रहे युवकों ने शराब पी हुई थी

इस पूरी घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि डांस कर रहे सभी युवकों ने शराब पी रखी थी। मृतक सिलाई का काम करता था।

ये भी पढ़ें- खंडवा में सड़क हादसा : ट्रैक्टर और टेंपो की भिड़ंत में 2 की मौत, 4 घायल, होली का बाजार कर लौट रहे थे व्यापारी

पुलिस ने FIR की दर्ज

बाणगंगा थाने के जांच अधिकारी योगेश सिंह ने बताया कि मृतक गोपाल के शव को पोस्टमार्टम के लिए अरविंदो हॉस्पिटल भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस का कहना है कि मृतक शादीशुदा है वो अपने बेटे और माता-पिता के साथ रहता है। उसने एक अन्य महिला को भी अपने साथ रखा है। फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।

मध्य प्रदेश की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button