ताजा खबरराष्ट्रीय

PM मोदी करेंगे ‘वन अर्थ, वन हेल्थ’ समिट उद्घाटन, 10 देशों के हेल्थ मिनिस्टर होंगे शामिल

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 26 अप्रैल यानि आज दिल्ली के प्रगति मैदान में आयोजित हो रहे ‘वन अर्थ, वन हेल्थ’ समिट का वर्चुअली उद्घाटन करेंगे। इस दौरान वे एडवांटेज हेल्थकेयर इंडिया (एएचसीआई) के 6वें संस्करण को संबोधित करेंगे। दो दिन के इस इवेंट की थीम ‘मेडिकल ट्रैवल और हेल्थकेयर एक्सपोर्ट’ है।

हेल्थ सेक्रेट्री लव अग्रवाल ने कहा कि, भारत मेडिकल फैसेलिटीज और वेल्फेयर सर्विसेज के लिए एक प्रमुख केंद्र के रूप में उभरा है। इसका उद्देश्य इंटरनेशनल मेडिकल टूरिज्म हब के तौर पर भारत को पहचान दिलाना भी है।

10 देशों को हेल्थ मिनिस्टर शामिल होंगे

समिट में विभिन्न देशों के दस स्वास्थ्य मंत्री और सरकारी, निजी अस्पतालों के 470 डेलिगेट्स भाग लेंगे। स्वास्थ्य मंत्रियों के शिखर सम्मेलन में बांग्लादेश, अर्मेनिया, भूटान, मिस्र, घाना, गिनी, मालदीव, नाइजीरिया, रूस और सोमालिया जैसे देशों के भाग लेने की उम्मीद है।

एक महामारी समृद्ध देशों की व्यवस्था को ध्वस्त करने की क्षमता रखती है। कोरोना काल में पूरी दुनिया ने इसका अनुभव किया है। शायद इसीलिए स्वास्थ्य के क्षेत्र ने सभी देशों का ध्यान अपनी ओर खींचा है।

पोस्ट बजट वेबिनार में पीएम मोदी ने किया था जिक्र

पीएम मोदी ने 6 मार्च 2023 को हेल्थ एंड मेडिकल रिसर्च पर आयोजित पोस्ट बजट वेबिनार को संबोधित करते हुए कहा था कि, हमने दुनिया के सामने वन अर्थ, वन हेल्थ का मंत्र रखा है। जब कोरोना पीक पर था, तब टीके, दवाई, इंजेक्शन जैसी चीजें भी हथियार बन गई थीं। कोरोना ने हमें ये सिखाया है कि सप्लाई चेन बनी रहनी चाहिए।

अन्य राष्ट्रीय खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button