राष्ट्रीय

Prayagraj Violence: प्रयागराज हिंसा मामले में बड़ी कार्रवाई… मास्टरमाइंड जावेद के घर पर चला बुलडोजर; भारी पुलिसबल तैनात

प्रयागराज हिंसा के मास्टरमाइंड जावेद के खिलाफ सरकार का बुलडोजर चल गया है। जावेद पंप के घर को बुलडोजर कार्रवाई शुरू हो गई है। आसपास के इलाके में CCTV कैमरे लगाए गए हैं, जिनसे निगरानी की जा रही है। घर के बाहर फायर ब्रिगेड और एंबुलेंस की टीम मौजूद है। हिंसा वाली जगह के एक किमी के दायरे में 10 हजार जवान तैनात है। जगह-जगह बैरिकेडिंग कर दी गई है।

70 नामजद, जेल भेजे गए 68 उपद्रवी

प्रयागराज पुलिस की ओर से बताया गया कि दंगा करने वाले 70 लोगों को नामजद किया गया है। इन पर 29 धाराएं लगाई गई हैं। अभी तक 68 उपद्रवियों को कोर्ट में पेश करके उन्हें नैनी सेंट्रल जेल भेजा गया है। बता दें कि अटाला में एक दिन पहले जुमे की नमाज के बाद हुए बवाल का मास्टरमाइंड मो. जावेद उर्फ जावेद पंप शनिवार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। जावेद को उसके करेली स्थित घर से पकड़ा गया।

जावेद पंप कैसे पड़ा नाम

प्रयागराज के अटाला निवासी जावेद पंप का सियासी कनेक्शन भी सामने आया है। जावेद पंप वेलफेयर पार्टी ऑफ इंडिया का प्रदेश महासचिव भी है। बताया जा रहा है कि जावेद पंप कभी टुल्लू पंप का काम किया करता था। टुल्लू पंप का काम करने वाले जावेद के नाम के आगे पंप जुड़ गया। लोग उसे जावेद पंप कहकर बुलाने लगे और ये उसकी पहचान बन गया।

ये भी पढ़ें- Prophet Muhammad Row : दिल्ली में जुमे की नमाज के बाद जामा मस्जिद के बाहर विरोध-प्रदर्शन, नूपुर शर्मा के खिलाफ कार्रवाई की मांग

घटनाओं पर योगी ने जताई है सख्ती

सीएम योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को प्रदेश के कई हिस्सों में जुमे की नमाज के बाद 10 जून को हुई हिंसा के मामले में सख्त रुख अपनाया है। उन्होंने अधिकारियों के साथ विशेष समीक्षा बैठक में अपराधियों पर लगाम के कड़े निर्देश जारी किए।

अन्य राष्ट्रीय खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button