गैजेटटेक और ऑटोमोबाइल्स

50MP कैमरे वाला किफायती स्मार्टफोन Oppo A55 हुआ भारत में लॉन्च, अमेजन सेल में मिलेगी 3000 रुपए की छूट

नई दिल्ली। ओप्पो ने अपनी एस सीरीज के फोन Oppo A55 को भारतीय बाजार में पेश कर दिया है। यह नया Oppo फोन होल-पंच डिस्प्ले डिज़ाइन के साथ आता है, जिसमें फोटोग्राफी के लिए ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें बेहतर फोटो के लिए बैकलाइट एचडीआर, नाइट मोड और नाइट प्लस फिल्टर जैसे कैमरा सेंट्रिक फीचर्स भी मिलेंगे। Oppo A55 फोन 6GB तक रैम के साथ आता है और इसमें अधिकतम 128GB ऑनबोर्ड स्टोरेज है।

Oppo A55 की भारत में कीमत

भारत में Oppo A55 के 4GB RAM + 64GB स्टोरेज वाले वेरियंट की कीमत 15,490 रुपए है। वहीं 6GB RAM + 128GB स्टोरेज मॉडल की कीमत 17,490 रुपए है। दोनों स्मार्टफोन स्टाररी ब्लैक और रेनबो ब्लू कलर ऑप्शन में उपलब्ध हैं। 4GB + 64GB मॉडल 3 अक्टूबर से अमेजन ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल के दौरान सेल के लिए उपलब्ध होगा। जबकि 4GB + 128GB मॉडल 11 अक्टूबर से उपलब्ध होगा। दोनों फोन अमेजन और ओप्पो इंडिया ई-स्टोर के माध्यम से बेचे जाएंगे।

लॉन्च ऑफर्स

Oppo A55 पर लॉन्च ऑफर की बात करें तो Amazon के माध्यम से HDFC बैंक कार्ड और EMI लेनदेन पर आप इस फोन पर 3,000 रुपए का इंस्टेंट डिस्काउंट पा सकते हैं। इसके साथ ही फोन को खरीदने पर आपको Amazon की तीन महीने की अमेजन प्राइम मेंबरशिप भी मिलेगी, जिसकी कीमत 329 रुपए है। इसके अलावा प्राइम सदस्यों को एक मुफ्त स्क्रीन रिप्लेसमेंट गारंटी मिलेगी जो पहले छह महीनों के लिए वैध होगी। फोन को छह महीने तक की नो-कॉस्ट ईएमआई ऑप्शन के साथ भी खरीदा जा सकता है।

ये भी पढ़ें- 90Hz डिस्प्ले के साथ Samsung Galaxy F42 5G भारत में लॉन्च, 3000 रुपए का मिलेगा स्पेशल डिस्काउंट

Oppo A55 के स्पेसिफिकेशन

Oppo A55 में एंड्रॉयड 11 आधारित ColorOS 11.1 है। इसके अलावा इसमें 6.51 इंच की एचडी प्लस डिस्प्ले है जिसका रिजॉल्यूशन 720×1600 पिक्सल है। फोन में मीडियाटेक हीलियो G35 प्रोसेसर, 6 जीबी तक रैम और 128 जीबी तक की स्टोरेज है जिसे मेमोरी कार्ड की मदद से 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकेगा।

Oppo A55 का कैमरा

ओप्पो के इस फोन में तीन रियर कैमरे हैं जिनमें प्राइमरी लेंस 50 मेगापिक्सल का है। वहीं दूसरा लेंस 2 मेगापिक्सल का है और तीसरा 2 मेगापिक्सल का मैक्रो है। सेल्फी के लिए इसमें 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। फ्रंट कैमरे के साथ 360 डिग्री लाइट का भी सपोर्ट है।

ये भी पढ़ें- Xiaomi 11 Lite NE 5G स्मार्टफोन लॉन्च, इन बिल्ट Netflix और 2000 रुपए तक का मिलेगा इंस्टेंट कैशबैक

Oppo A55 की बैटरी

फोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है जिसके साथ 18W की फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट है। कनेक्टिविटी के लिए Oppo A55 में 4G LTE, Wi-Fi 802.11ac, ब्लूटूथ v5.0, GPS/A-GPS, USB टाईप-सी पोर्ट और 3.5mm का हेडफोन जैक है। फोन में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर भी है।

संबंधित खबरें...

Back to top button