बॉलीवुडमनोरंजन

‘वॉर’ की शूटिंग के समय डिप्रेशन से जूझ रहे थे ऋतिक रोशन, बोले- ऐसा लगता था जैसे मैं मर रहा हूं

एंटरटेनमेंट डेस्क। बॉलीवुड इंडस्ट्री में अपने कमाल के डांस और फिटनेस को लेकर पहचान रखने वाले एक्टर ऋतिक रोशन ने हाल ही में अपने डिप्रेशन को लेकर बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने अपनी मेंटल हेल्थ को लेकर बात करते हुए कहा कि 2019 में जब वो फिल्म ‘वॉर’ की शूटिंग कर रहे थे, उस वक्त वो डिप्रेशन से जूझ रहे थे। शूटिंग के दौरान उन्हें ऐसी फीलिंग आई थी कि वह मर रहे हैं।

‘वॉर की शूटिंग के समय लगता था जैसे मैं मर रहा हूं’

ऋतिक रोशन ने फिटनेस ट्रेनर क्रिस गेथिन के पॉडकास्ट शो में बताया कि फिल्म ‘वॉर’ की शूटिंग के दौरान मुझे लगा कि मैं मर रहा हूं। मैं फिल्म के लिए बिल्कुल भी तैयार नहीं था। ये मेरे लिए बहुत बड़ी चुनौती थी। मैं एक ऐसा परफेक्शन चाह रहा था, जिसके लिए मैं तैयार नहीं था।

‘मैं डिप्रेशन की कगार पर पहुंच गया था’

ऋतिक रोशन ने बताया कि वह फिल्म के बाद Adrenaline Fatigue का शिकार हो गया था। तीन से चार महीने मैंने कोई ट्रेनिंग नहीं ली, क्योंकि मैं अच्छा महसूस नहीं कर रहा था। मैं लगभग डिप्रेशन की कगार पर पहुंच गया था। फिर मुझे पता चला कि मुझे अब लाइफ में बदलाव लाने की जरूरत है।

https://www.instagram.com/p/Cm5oVo8oULT/?utm_source=ig_web_copy_link

2019 में रिलीज हुई थी सुपरहिट फिल्म ‘वॉर’

अभिनेता ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ की एक्शन-थ्रिलर फिल्म ‘वॉर’ साल 2019 के अक्टूबर के महीने में रिलीज हुई थी। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 300 करोड़ रुपए की ताबड़तोड़ कमाई की थी। बता दें कि यह ऋतिक रोशन की अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में से एक है।

दीपिका पादुकोण के साथ ‘फाइटर’ में नजर आएंगे ऋतिक

ऋतिक रोशन के वर्कफ्रंट की बात करें तो वो आखिरी बार फिल्म ‘विक्रम वेधा’ में नजर आए थे। इस फिल्म में उनके साथ सैफ अली खान और राधिका आप्टे भी थे। वहीं, ऋतिक अब दीपिका पादुकोण और अनिल कपूर के साथ फिल्म ‘फाइटर’ में नजर आएंगे। बता दें कि सिद्धार्थ आनंद द्वारा निर्देशित ये एक्शन फिल्म जनवरी 2024 में रिलीज होने वाली है।

बॉलीवुड से जुड़ी अन्य खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button