
भोपाल। मध्य प्रदेश में अब एक-दो दिन में कभी भी विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो सकता है। ऐसे में आदर्श आचार संहिता लागू होने के पहले सीएम शिवराज सिंह चौहान ने आज एक ही दिन में करोड़ों के लोकार्पण और निर्माण कार्यों के भूमिपूजन कर रहे हैं। इसी बीच सीएम ने महाकाल लोक की तर्ज पर गुफा मंदिर में गुफा लोक (Gufa Lok) बनाने की घोषणा की है। साथ ही 35 करोड़ रुपए की लागत से संत निवास का निर्माण किया जाएगा।
भोपाल में तीन स्थानों पर हुए कार्यक्रम
बता दें कि राजधानी भोपाल में ही शुक्रवार को तीन स्थानों पर कार्यक्रम आयोजित किए गए। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने भोपाल के कुशाभाऊ ठाकरे इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर से 36 लाख महिलाओं के खातों में 219 करोड़ रुपए की राशि एलपीजी सिलेंडर के लिए ट्रांसफर की। वहीं, रविंद्र भवन में कई परियोजनाओं का शिलान्यास-लोकार्पण किया। साथ ही नगर निगम भोपाल और भोपाल विकास प्राधिकरण के 566 करोड़ से अधिक के विकास कार्यों का गुफा मंदिर परिसर लाल घाटी में भूमि-पूजन किया।
गुफा मंदिर में मानस भवन का निर्माण होगा
सीएम शिवराज सिंह भोपाल के गुफा मंदिर पहुंचे। जहां उन्होंने संत भवन के भूमि पूजन सहित विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास किया। इस दौरान उन्होंने एक बड़ी घोषणा की है। उन्होंने कहा कि गुफा मंदिर में महाकाल लोक की तर्ज पर गुफा लोक बनाया जाएगा। इसके साथ ही 35 करोड़ की लागत से संत निवास बनेगा। सीएम ने कहा कि गुफा मंदिर में मानस भवन का निर्माण तो होगा ही, इसके साथ ही गुफा लोक भी बनाया जाएगा। सीएम ने गुफा लोक की योजना बनाने के निर्देश अधिकारियों को दिए हैं।
#भोपाल में बनेगा #गुफा_लोक, सीएम #शिवराज_सिंह_चौहान ने की घोषणा, 35 करोड़ की लागत से बनेगा मानस भवन, देखें #VIDEO #MadhyaPradesh #Bhopal @ChouhanShivraj #GufaLok #BJP #MPELECTION_2023 #MPNews #PeoplesUpdate pic.twitter.com/ooqKvfFVXU
— Peoples Samachar (@psamachar1) October 6, 2023
शीश महल में पार्किंग बनाई जाएगी : सीएम
सीएम ने आगे कहा कि पुराने भोपाल में पार्किंग व्यवस्था को सुगम बनाने के उद्देश्य से मोती मस्जिद के पास स्थित शीश महल में पार्किंग बनाई जाएगी। इससे पुराने भोपाल के बाजारों के व्यापारियों एवं खरीददारों को सुविधा होगी और व्यापार व्यवसाय को प्रोत्साहन मिलेगा। सीएम ने कार्यक्रम में उपस्थित संतगण तथा बटुकों का पुष्प-वर्षा कर अभिवादन किया और आशीर्वाद प्राप्त किया।
इन कार्यों का किया लोकार्पण-भूमिपूजन
- संत भवन का भूमिपूजन।
- भोपाल विकास प्राधिकरण की 6 योजनाओं (556.1 करोड़ की योजना) का भूमिपूजन।
- मिसरोद से बर्रई होते हुए बगली सड़क निर्माण।
- रक्षा विहार चरण-3 नगर विकास योजना।
- एयरोसिटी चरण-2, नगर विकास योजना
- एयरोसिटी चरण-1 में 43 एमआईजी, 61 एलआईजी डुप्लेक्स भवन और 96 मल्टी यूनिट प्रकोष्ठों के निर्माण कार्य का भूमिपूजन
- सीएम राइज स्कूल प्रोजेक्ट के अंतर्गत सरदार वल्लभभाई पटेल शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय करोंद के भवन का भूमिपूजन।